IPL 2025 Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru IPL records KKR vs RCB head to head in IPL Virat rahane 17 साल बाद फिर से पहले मैच में भिड़ने के लिए तैयार कोलकाता और बेंगलुरु, जानिए कौन किस पर है भारी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru IPL records KKR vs RCB head to head in IPL Virat rahane

17 साल बाद फिर से पहले मैच में भिड़ने के लिए तैयार कोलकाता और बेंगलुरु, जानिए कौन किस पर है भारी

  • कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला शनिवार को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। बेंगलुरु और कोलकाता के बीच 34 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से केकेआर ने 20 में जीत दर्ज की है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
17 साल बाद फिर से पहले मैच में भिड़ने के लिए तैयार कोलकाता और बेंगलुरु, जानिए कौन किस पर है भारी

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। ईडन गार्डन्स में होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुंच गई हैं और लगातार कुछ दिन से तैयारी कर रही हैं। हालांकि बारिश की वजह से मैच का मजा किरकिरा हो सकता है फिर भी फैंस को पैसा वसूल मैच होने की उम्मीद है। 2008 में लीग के शुरु होने पर ये दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला गया था और 17 साल बाद एक बार फिर सीजन के पहले मुकाबले के लिए ये दोनों टीमें तैयार हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में दोनों टीमें नए कप्तानों के साथ उतरेंगी। तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार करेंगे। 2008 में खेले गए पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेंगलुरु को 140 रनों से करारी शिकस्त दी थी। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 222 रन बनाए थे, इसके जवाब में आरसीबी 15.1 ओवर में सिर्फ 82 रन ही बना सकी थी।

कोलकाता का पलड़ा रहा भारी

आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु के बीच 34 बार भिड़ंत हुई हैं। आईपीएल के 17 सीजन के दौरान कोलकाता का बेंगलुरु के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। कोलकाता ने कुल 20 मुकाबले जीते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सिर्फ 14 बार केकेआर को मात दे सकी है।

ये भी पढ़ें:IPL में उम्रदराज खिलाड़ियों का भी दिखेगा जलवा, लिस्ट में धोनी-डुप्लेसी का भी नाम

ईडन गार्डन्स में आमतौर पर हाईस्कोरिंग मुकाबले ही देखने को मिलते हैं। दोनों टीमों के बल्लेबाजों के पास बड़ी पारियां खेलने के लिए उत्सुक होंगे। हालांकि बल्लेबाज स्पिनरों से थोड़ा बचकर रहते हैं क्योंकि दूसरी पारी के दौरान उन्हें स्पिन मिलती है।

KKR vs RCB आईपीएल रिकॉर्ड

केकेआर का आरसीबी के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर- 222/6 (IPL 2024, ईडन गार्डन्स)

आरसीबी का केकेआर के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर: 221 (IPL 2024, ईडन गार्डन्स)

केकेआर का आरसीबी के खिलाफ सबसे कम स्कोर: 84/8 (IPL 2020, अबू धाबी)

आरसीबी का केकेआर के खिलाफ सबसे कम स्कोर: 49 (IPL 2017, ईडन गार्डन्स)