IPL 2025 wicketkeeper batter Ishan kishan scored fifty during sunrisers hyderabad intra squad match abhishek sharma IPL 2025 से पहले ईशान किशन का खौला खून, इंट्रा-स्क्वॉड में गेंदबाजों को जमकर धोया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 wicketkeeper batter Ishan kishan scored fifty during sunrisers hyderabad intra squad match abhishek sharma

IPL 2025 से पहले ईशान किशन का खौला खून, इंट्रा-स्क्वॉड में गेंदबाजों को जमकर धोया

  • स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 23 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। अभिषेक ने 8 गेंद में 28 रन बनाए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 से पहले ईशान किशन का खौला खून, इंट्रा-स्क्वॉड में गेंदबाजों को जमकर धोया

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल के आगामी सीजन से पहले शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने स्टार बल्लेबाज को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। ईशान किशन भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अंतिम बार नवंबर 2023 में भारत के लिए मैच खेला था। आईपीएल के आगामी सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के इंट्रा-स्क्वॉड मैच में उन्होंने तूफानी पारी खेली है।

शनिवार को ईशान किशन ने 23 गेंद में 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज किशन ने हैदराबाद के खतरनाक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। अभिषेक 8 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। जब अभिषेक आउट हुए तो टीम का स्कोर 2.2 ओवर में 46 पहुंच गया था। अभिषेक के जाने के बाद किशन ने ताबड़तोड़ पारी खेली और अर्धशतक लगाया। प्रैक्टिस गेम में वह आठवें ओवर में आउट हुए। कमिंडु मेंडिस ने उन्हें आउट किया। किशन जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 7.2 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन था।

ये भी पढ़ें:घबराइए नहीं...कोहली ने संन्यास की अफवाहों को किया खारिज, फ्यूचर प्लान पर भी बोले

2023 में साउथ अफ्रीका दौरे के बीच से बाहर निकलने और फिर बीसीसीआई द्वारा घरेलू क्रिकेट खेलने के आदेश को नजरअंदाज करने पर ईशान किशन को भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि कुछ समय बाद ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट का रूख किया और काफी रन बनाए। इस बीच आईपीएल नीलामी में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |