IPL के बीच जहीर खान की जुबां पर आई दिली ख्वाहिश, टीम इंडिया में ये काम करने से नहीं हिचकेंगे
- जहीर खान आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटोर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के बीच अपनी एक दिली ख्वाहिश का इजहार किया है।
भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान फिलहाल आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटोर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को बखूबी मार्गदर्शन दे रहे हैं। आईपीएल के बीच जहीर की जुबां पर एक दिली ख्वाहिश आई है। दरअसल, जहीर को अगर टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में काम करने का मौका मिलेगा तो वह बिलकुल नहीं हिचेंगे। वह साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में नौ मैचों में 21 विकेट चटकाए थे और भारत के विजयी अभियान में अहम योगदान दिया।
जहीर ने हाल ही में कोलकाता में एक इवेंट में शिरकत की, जहां उनसे भविष्य में टीम इंडिया की कोचिंग की संभावना के बारे में सवाल किया गया। पूर्व गेंदबाज ने मजाकिया अंदाज में होस्ट से पूछा कि अप्लाई किए बगैर कोई यह जॉब कैसे पा सकता है? हालांकि, जब सवाल दोहराया गया तो जहीर ने सोच-समझकर जवाब देते हुए कहा, "टीम इंडिया का कोच बनना सम्मान की बात होगी।" जहीर मुंबई इंडियंस (एमआई) के साथ भी काम कर चुके हैं। वह एमआई के क्रिकेट निदेशक के अलावा गेंदबाजी कोच भी रहे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
जहीर के साथ खेल चुके पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इस वक्त भारत के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। गंभीर के 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक कोच बने रहने की संभावना है। गंभीर हेड कोच बनने से पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटोर थे। जहीर ने भारतीय क्रिकेट पर आईपीएल के प्रभाव के बारे में बात करते हुए कहा, "पहले, सीमित अवसरों के कारण कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी बाहर हो जाते थे। लेकिन आईपीएल ने इसे बदल दिया है। अब ज्यादा खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका है और उनके पास राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मंच है।"