ipl kieron pollard lift jasprit bumrah on shoulder after he join mumbai indians camp ahead of rcb match मुंबई के कैंप में दिखा गजब का नजारा, कीरोन पोलार्ड ने जसप्रीत बुमराह को कंधे पर उठाया; अर्जुन तेंदुलकर को लगी चोट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ipl kieron pollard lift jasprit bumrah on shoulder after he join mumbai indians camp ahead of rcb match

मुंबई के कैंप में दिखा गजब का नजारा, कीरोन पोलार्ड ने जसप्रीत बुमराह को कंधे पर उठाया; अर्जुन तेंदुलकर को लगी चोट

  • तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का मुंबई इंडियंस के कैंप में जोरदार स्वागत हुआ। फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर वीडियो में टीम के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड बुमराह को कंधे पर उठाते हुए नजर आए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
मुंबई के कैंप में दिखा गजब का नजारा, कीरोन पोलार्ड ने जसप्रीत बुमराह को कंधे पर उठाया; अर्जुन तेंदुलकर को लगी चोट

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुरुआती मैचों से बाहर रहने के बाद अब आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। रविवार को मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड से जुड़ गए हैं और मुंबई इंडियंस के लिए अगले मैच में खेलते हुए भी नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस ने रविवार को प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के खिलाड़ी और सदस्य बुमराह का स्वागत कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती चार मुकाबले नहीं खेले हैं और तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर वीडियो में टीम के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने जसप्रीत बुमराह को कंधे पर उठाते हुए कहा, ‘’स्वागत है मुसाफा'' इस दौरान उन्होंने काफी देर तक बुमराह को कंधे पर उठाकर घुमाया। इसके बाद बुमराह हंसते हुए टीम के खिलाड़ियों के साथ खड़े हुए। वापस जाते समय उनके पीछे खड़े अर्जुन तेंदुलकर को चोट लगी। दरअसल बुमराह का जूता उनके पैर पर लगा, जिससे वह दर्द में दिखे।

ये भी पढ़ें:हो गया कंफर्म, आईपीएल 2025 में संन्यास नहीं लेंगे एमएस धोनी; खुद कर दिया खुलासा

मुंबई इंडियन्स ने रविवार को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘‘कभी शावक रहा अब शेर, शेर फिर से जंगल का राजा बनने के लिए वापस आ गया है।’’ बुमराह जनवरी की शुरुआत से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं जब उन्हें सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान पीठ से संबंधित समस्या हुई थी। आखिरी में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |