IPL के नौ कप्तानों का हो गया ऐलान, दिल्ली किस पर लगाएगी दांव; चर्चा में दो नाम
- IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तारीख नजदीक आ रही है। इसके साथ ही सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इसी क्रम में सपोर्ट स्टाफ से लेकर टीम के कप्तानों के नाम का भी ऐलान हो रहा है।

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तारीख नजदीक आ रही है। इसके साथ ही सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इसी क्रम में सपोर्ट स्टाफ से लेकर टीम के कप्तानों के नाम का भी ऐलान हो रहा है। सोमवार को केकेआर ने भी अपने नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया। केकेआर ने अजिंक्या रहाणे को कप्तानी और वेंकटेश अय्यर को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही अब तक कुल नौ टीमों ने अपने कप्तान घोषित कर दिए हैं। केवल दिल्ली की टीम है, जिसने अपने कप्तान के नाम ऐलान नहीं किया है। आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल की विभिन्न टीमों के कप्तानों पर...
इन कप्तानों का नाम आया सामने
जिन टीमों के कप्तानों के नाम सामने आ चुका है, उनमें केकेआर अजिंक्या रहाणे, एसआरएच पैट कमिंस, पंजाब श्रेयस अय्यर, मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या, एलएसजी ऋषभ पंत, गुजरात टाइटंस शुभमन गिल, राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन, आरसीबी रजत पाटीदार और चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़ हैं। इसमें आरसीबी, एलएसजी, पंजाब और केकेआर ने नए कप्तान चुने हैं।
अब दिल्ली ही रह गई है बाकी
सभी आईपीएल टीमों में अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ही है, जिसने अपने कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है। दिल्ली ने पिछले सीजन के कप्तान ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया था। इसके बाद से ही तय हो गया था कि नए सीजन में उनके पास नया कप्तान होगा। हालांकि ऑक्शन के दौरान दिल्ली के मालिकों ने पंत को खरीदने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। अब दिल्ली की टीम में केएल राहुल भी हैं और चर्चाएं अक्षर पटेल को लेकर भी हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कप्तानी की जिम्मेदारी किसको मिलती है।