never seen CSK struggle like this in ipl harbhajan singh suresh raina on air rant CSK को कभी ऐसे नहीं देखा...जब ऑन एयर ही अपनी पूर्व टीम पर भड़क गए हरभजन सिंह और सुरेश रैना, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025never seen CSK struggle like this in ipl harbhajan singh suresh raina on air rant

CSK को कभी ऐसे नहीं देखा...जब ऑन एयर ही अपनी पूर्व टीम पर भड़क गए हरभजन सिंह और सुरेश रैना

हरभजन सिंह और सुरेश रैना दोनों ही लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स से खेल चुके हैं। दोनों पूर्व क्रिकेटरों को आईपीएल के इस सीजन में अपनी इस पूर्व टीम की दुर्दशा बर्दाशत नहीं हो रही। दोनों ने कॉमेंट्री के दौरान ऑन एयर ही सीएसके की ऑक्शन स्ट्रैटिजी और टैलेंट स्काउट की आलोचना की है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
CSK को कभी ऐसे नहीं देखा...जब ऑन एयर ही अपनी पूर्व टीम पर भड़क गए हरभजन सिंह और सुरेश रैना

आईपीएल के इस सत्र में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बहुत खराब है। अब तक 8 मैच में उसे सिर्फ 2 ही जीत मिली है। आईपीएल पॉइंट टेबल में सीएसके आखिरी पायदान पर है और प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है। CSK की ऐसी दुर्दशा हरभजन सिंह और सुरेश रैना को बर्दाश्त नहीं हो रही। दोनों पूर्व में चेन्नई से खेल चुके हैं और अब बतौर कॉमेंटेटर दिखते हैं। कॉमेंट्री के दौरान दोनों ने ऑन एयर ही सीएसके पर जमकर भड़ास निकाली और उसकी ऑक्शन स्ट्रैटजी पर सवाल उठाए।

चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेट से शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी। उसी मैच की कॉमेंट्री के दौरान हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने ऑन एयर ही सीएसके की ऑक्शन रणनीति की बखिया उधेड़कर रख दी।

सीएसके के उप-कप्तान रह चुके सुरेश रैना ने कहा, 'मुझे लगता है कहीं न कहीं इनसे (CSK) ऑक्शन अच्छा नहीं हुआ है। ऑक्शन में इतने टैलेंटेड प्लेयर्स, इतने यंगस्टर्स थे। कहां हैं वो प्लेयर? आप इतना पैसा लेके जाते हो ऑक्शन के लिए। आपने ऋषभ पंत को छोड़ा, श्रेयस अय्यर को छोड़ा, केएल राहुल को छोड़ा। सीएसके टीम को कभी ऐसे नहीं देखा स्ट्रगल करते हुए।'

कॉमेंट्री बॉक्स में सुरेश रैना के पार्टनर हरभजन सिंह ने भी उनकी हां में हां मिलाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के टैलेंट स्काउट पर सवाल उठाए।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा जब लय में हों तो विरोधी गेम से बाहर हो जाते हैं: हार्दिक पांड्या
ये भी पढ़ें:MI के इन 5 जांबाजों ने CSK की बजाई बैंड, धोनी की टीम को रगड़ा;रोहित का जवाब नहीं

भज्जी ने कहा, 'सीएसके बहुत बड़ी टीम रही है। जब यह ऑक्शन में गए, इनके पास वो ऑप्शन था। उन प्लेयर्स को ले सकते थे। युवाओं में भी वैसे युवा दिखे नहीं जो गेम-चेंजिंग वाली इनिंग्स खेल सके। थोड़ा सा जो इनके टैलेंट पूल को जो हंट करते हैं उनको भी बिठा के पूछना चाहिए कि भाई क्या आपने हमें इन्फॉर्मेशन दी थी जिसके चलते हमने यह लोगों को सेलेक्ट किया था।'

चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सीजन के बीच में ही घायल हो कर बाहर हो चुके हैं। उनके बाद 43 साल के महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर टीम की बागडोर संभाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।