mi vs csk key highlights 5 players who ensured Mumbai Indians win against Chennai Super Kings in ipl 2025 rohit dhoni मुंबई के इन 5 जांबाजों ने CSK की बजाई बैंड, एकतरफा अंदाज में धोनी की टीम को रगड़ा; रोहित का जवाब नहीं
Hindi Newsफोटोखेलमुंबई के इन 5 जांबाजों ने CSK की बजाई बैंड, एकतरफा अंदाज में धोनी की टीम को रगड़ा; रोहित का जवाब नहीं

मुंबई के इन 5 जांबाजों ने CSK की बजाई बैंड, एकतरफा अंदाज में धोनी की टीम को रगड़ा; रोहित का जवाब नहीं

  • मुंबई इंडियंस ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में नौ विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाकर फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं। जानिए मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पांच जांबाजों के बारे में।

Himanshu SinghSun, 20 April 2025 11:46 PM
1/5

जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले दो मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है। उनके आने से मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत हो गया है। जसप्रीत बुमराह ने चार मैचों में 4 विकेट चटकाए हैं। हालांकि शुरुआती दो मैचों में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे और महंगे रहे थे। हालांकि पिछले मुकाबले में उन्होंने 21 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए।

2/5

मिचेल सैंटनर

न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर मिचेल सैंटनर ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए सभी मैच खेले हैं। वह बैट और गेंद के अलावा फील्डिंग में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। सैंटनर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया। वह मैच में सबसे किफायती गेंदबाज भी रहे।

3/5

हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने आईपीएल 2025 में टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली है। वह जारी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट में भी शामिल हैं। उन्होंने 11 विकेट लिए हैं। उन्होंने 8 मैचों की पांच पारियों में 104 रन भी बनाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हार्दिक ने अपनी कप्तानी से भी काफी प्रभावित किया। उन्होंने गेंदबाजी का सही तरीके से इस्तेमाल किया और मैच के दौरान सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। क्योंकि बोल्ट और अश्विनी काफी महंगे साबित रहे।

4/5

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। रोहित को अच्छी शुरुआत मिलती थी लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे थे। रोहित ने इस मैच से पहले पिछली 6 पारियों में सिर्फ 82 रन बनाए थे। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 45 गेंद में 6 छक्के और चार चौके की मदद से नाबाद 76 रन बनाए। इस दमदार पारी की बदौलत रोहित ने जारी सीजन में सात मैचों में 158 रन बना लिए हैं। रोहित ने पहले विकेट के लिए रिकल्टन के साथ 63 रन जोड़े और फिर सूर्यकुमार के साथ मिलकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी हुई।

5/5

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नौवें नंबर पर हैं। सूर्यकुमार ने 7 मैचों में 265 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 छक्के और 27 चौके लगाए हैं। सूर्यकुमार ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सूर्यकुमार ने वानखेड़े में चेन्नई के खिलाफ मैच में 30 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और पांच छक्के लगाए।