April Marriage Season Boosts Business in Maharajganj - High Demand for Electronics and Jewelry लग्न चढ़ते ही बाजार की बढ़ी रौनक, कारोबारी उत्साहित, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsApril Marriage Season Boosts Business in Maharajganj - High Demand for Electronics and Jewelry

लग्न चढ़ते ही बाजार की बढ़ी रौनक, कारोबारी उत्साहित

Maharajganj News - अप्रैल महीने में विवाह सीजन के कारण महराजगंज में दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है। इलेक्ट्रॉनिक सामानों जैसे पंखे, एसी, और आभूषणों की मांग अधिक है। शादी-ब्याह वाले घरों में तैयारियों के चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 22 April 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
लग्न चढ़ते ही बाजार की बढ़ी रौनक, कारोबारी उत्साहित

महराजगंज, निज संवाददाता। अप्रैल महीने में शादी-ब्याह के सीजन के कारण दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देख कारोबारी काफी उत्साहित हैं। हर दिन लगने वाली लोगों की भीड़ को देखते हुए सोने-चांदी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें रविवार को भी खुल जा रहे हैं। अत्यधिक धूप के कारण दोपहर में दुकानों पर सन्नाटा है। पर शाम होते ही दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ जा रही है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा अप्रैल व मई महीने में इस साल लग्न अधिक है। ऐसे में शादी-ब्याह वाले घरों में तैयारियां चल रही है। साप्ताहिक अवकाश के दिन दुकानों को खोलना मजबूरी है। इस साल के लग्न में महराजगंज के छोटे से लेकर बड़े कारोबारियों ने शादी-ब्याह में जरूरी वस्तुओं की मांग को देखते हुए दिल्ली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ आदि बड़े शहरों से मार्केट किया है।

कुछ कारोबारियों ने आर्डर देकर ट्रांसपोर्ट से सामान मंगाया है। लग्न में सबसे अधिक बिक्री इलेक्ट्रानिक सामानों की हो रही है। अप्रैल, मई महीने में हर साल पड़ने वाली अत्यधिक गर्मी को देखते हुए पंखा, फ्रीज, एसी, कूलर की मांग काफी बढ़ गई है। अधिकतर लोग शादी में देने के लिए इन वस्तुओं की खरीदारी कर रहे हैं। महराजगंज के इलेक्ट्रानिक कारोबारी सुमित वर्मा कहते हैं कि शहर में इलेक्ट्रानिक की 120 दुकानें हैं। पर अधिकांश दुकानों पर ग्राहक खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कारोबारी बहुत अधिक कमाई नहीं कर पा रहे हैं।

ग्राहक कई दुकानों पर सामानों का दाम पता करने के बाद ही सामान खरीद रहा है। नगर के दूसरे इलेक्ट्रानिक कारोबारी विमल पटेल कहते हैं कि शादी-ब्याह के सीजन ने दुकानों पर खरीदारी को बढ़ाया है। लग्न समाप्त होते ही दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ कम हो जाएगी।

लग्न में सर्राफा कारोबारी भी उत्साहित

अप्रैल महीने की लग्न में सर्राफा कारोबारी भी काफी उत्साहित हैं। दुकानों पर पायल, नथिया, हार, अंगूठी आदि की मांग भी बढ़ गई है। शहर के एक सर्राफा कारोबारी राजकुमार वर्मा कहते हैं कि लग्न में शादी वाले घरों में नये-नये डिजाइन में आभूषणों की मांग अधिक है। महिलाओं की डिमांड को देखते हुए गोरखपुर से आभूषणों को मंगाया गया है।

मैरिज हाल मालिकों की भी चांदी

अप्रैल महीने की लग्न में मैरिज हाल मालिकों की भी चांदी है। बदलते समय को देखते हुए महराजगंज शहर में मैरिज हालों की संख्या करीब दो दर्जन तक पहुंच गई है। लेकिन शादी-ब्याह में सुविधाओं को देखते हुए आधा दर्जन मैरिज हाल हर दिन बुक हैं। शहर के मैरिज हाल मालिक नवीन पटवा, संतोष पटवा ने बताया कि शादी-ब्याह वाले घरों द्वारा सुविधाओं को लेकर मैरिज हाल बुक कराया है। यह बुकिंग 70 हजार से लेकर करीब एक लाख तक की है।

अभी तीन माह में यह रहेंगे विवाह मुहूर्त

अप्रैल माह- 21, 25, 29, 30

मई माह-1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17,18, 22, 23, 24, 27, 28

जून माह- 2, 4, 5, 7, 8

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।