Tragic Death of Mother and Newborns During Complicated Delivery in Paniyaara जच्चा-बच्चा मौत के मामले में पहुंची टीम, जांच शुरू, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTragic Death of Mother and Newborns During Complicated Delivery in Paniyaara

जच्चा-बच्चा मौत के मामले में पहुंची टीम, जांच शुरू

Maharajganj News - पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजौड़ा में 27 वर्षीय सुनीता की प्रसव के दौरान मौत हो गई। उसकी जुड़वा बच्चों की भी जान नहीं बची। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की जांच शुरू की है। परिजनों का बयान लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 22 April 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
जच्चा-बच्चा मौत के मामले में पहुंची टीम, जांच शुरू

पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजौड़ा के लाइन टोला निवासिनी सुनीता की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। उसके बच्चे की भी जान नहीं बची थी। इस मामले में सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय टीम ने सोमवार को जांच शुरू की। टीम ने उसके परिजनों का बयान लिया। सीएमओ ने इस मामले में चार सदस्यीय टीम बनाई है। इस टीम में एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह, डॉ. राजेश द्विवेदी व डॉ. अखिलेश यादव शामिल हैं। परिजनों के अनुसार बीते 11 अप्रैल को 27 वर्षीया सुनीता पत्नी रामू के पेज में जुड़वा बच्चे होने के बाद प्रसव पीड़ा हुई। उसे पनियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। पीएचसी में उसे एक पुत्र पैदा हुआ।

इसी दौरान उसके दूसरे बच्चे का पेन होने लगा और उसका कुछ अंग बाहर आ गया। लेकिन महिला की हालत खराब हो गई। मामला गंम्भीर देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसे परिजन जिला अस्पताल न ले जाकर एक प्राइवेट अस्पताल में ले गये। वहां से भी उसे रेफर कर दिया गया।

इस अस्पताल से ले जाते समय सुनीता व उसके पेट में मौजूद दूसरे बच्चे की मौत हो गई। जांच टीम में शामिल डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में परिजनों का बयान लिया गया है। रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।