दिल्ली-यूपी में खतरनाक रूप लेगी गर्मी, इन तीन राज्यों के लिए 5 दिन भारी, खूब होगी बारिश
- दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने सितम ढा दिया है। राजधानी में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा में भी गर्मी विकराल रूप लेने वाली है।

भारत के मौसम में इन दिनों दो अलग-अलग तस्वीरें दिखाई दे रही हैं। एक ओर पूर्वोत्तर भारत पानी-पानी है, तो दूसरी तरफ उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत लू की चपेट में आ गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की 22 अप्रैल की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 अप्रैल तक मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम के मैदानों में लू का कहर जारी रहेगा। वहीं पूर्वोत्तर भारत 27 अप्रैल बारिश जारी रहने की संभावना है।
बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में मौसम ने कई रंग दिखाए। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय हिस्सों में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवा चली। इन क्षेत्रों में आंधी और तेज झोंकों ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया।
इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तर-पश्चिम यूपी, उत्तर पंजाब और तेलंगाना में कहीं-कहीं ओले गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं। सिक्किम, असम, मेघालय और त्रिपुरा में भारी बारिश हुई। वहीं, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में लू की स्थिति देखने को मिली जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर रातें सामान्य से गर्म रहीं, जिससे लोगों को राहत कम और बेचैनी ज्यादा महसूस हुई।
इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
आने वाले दिनों की बात करें तो पूर्वोत्तर भारत, खासकर असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर 27 अप्रैल तक जारी रहेगा। बारिश के साथ तेज आंधी, बिजली चमकने और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की आशंका है।
दिल्ली-यूपी में खतरनाक रूप लेगी गर्मी
बात करें दिल्ली-एनसीआर की तो यहां गर्मी ने सितम ढा दिया है। राजधानी में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, और 24-25 अप्रैल को हिटवेव (लू) की स्थिति बन सकती है। रात में हल्की हवा चलने की संभावना है लेकिन गर्मी में कोई खास राहत नहीं मिलेगी। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और झारखंड समेत कई राज्यों में 24 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच गर्मी का स्तर खतरनाक हो सकता है। खासकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
दक्षिण भारत में तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके बावजूद लू और उमस से राहत मिलना मुश्किल है। गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी तापमान में 2-5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विदर्भ के चंद्रपुर में देश का सबसे अधिक तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।