Investigation into Seed Transportation Fraud in Maharajganj Agricultural Department Stalled ठंडे बस्ते में बीज ढुलाई व पल्लेदारी की जांच , Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsInvestigation into Seed Transportation Fraud in Maharajganj Agricultural Department Stalled

ठंडे बस्ते में बीज ढुलाई व पल्लेदारी की जांच

Maharajganj News - महराजगंज में कृषि विभाग में बीज ढुलाई व पल्लेदारी के मामले की जांच अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। शिकायतकर्ता मुख्यमंत्री से मिलकर उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि 2 करोड़ रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 22 April 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
ठंडे बस्ते में बीज ढुलाई व पल्लेदारी की जांच

महराजगंज, निज संवाददाता। कृषि विभाग में बीज ढुलाई व पल्लेदारी मामले की जांच अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। जांच ठंडे बस्ते में होने से शिकायतकर्ता अब मुख्यमंत्री से मिलकर शासन स्तर से जांच कराने तैयारी कर रहे हैं। आरोप है कि करीब दो करोड़ रुपये को अधिक भुगतान किया गया है। लेकिन एक वर्ष पूर्व की गई शिकायत की जांच अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। वहीं जिला कृषि अधिकारी का कहना है कि भुगतान नियमानुसार किया गया है। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त ने 14 अक्तूबर 2024 को मंडलायुक्त को शिकायत पत्र भेजकर कृषि विभाग में वर्ष 2021-22 में बीज ढुलाई व पल्लेदारी में अनियमित और अधिक भुगतान का आरोप लगाया था। आरोप लगाया कि 2021-22 में कुल 5.58 करोड़ के बीज की आपूर्ति हुई थी। नियमानुसार बीज के कुल क्रय मूल्य का नौ प्रतिशत परिवहन पल्लेदारी मद में व्यय होना चाहिए। नियमानुसार परिवहन पल्लेदारी में 50.23 लाख रुपये ही खर्च होने चाहिए। लेकिन इसमें ढाई करोड़ का भुगतान कर दिया गया।

आरोप है कि इसका खुलासा तब हुआ जब विभाग ने 64 लाख रुपये भुगतान करने के बाद 1.86 करोड़ रुपये अतिरिक्त की मांग की। संदेह होने पर इसका आडिट कराया गया। इसमें पाया गया कि 13.76 लाख रुपये अधिक भुगतान करके 1.86 करोड़ रुपये बजट की डिमांड की गई। मामले की जांच संयुक्त कृषि निदेशक गोरखपुर मंडल गोरखपुर ने की। इसमें कई अनियमितताएं सामने आयी। मार्जिन मनी से अधिक व्यय पाया गया, लेकिन जांच के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। शिकायकर्ता दुर्गा गुप्त ने बताया कि आरोपों के बाद जांच व कार्रवाई की जानकारी उन्हें नहीं दी गई। इसमें कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे।

जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा, बीज ढुलाई व पल्लेदारी नियमानुसार ही किया गया है। जांच में कुछ भी गड़बड़ नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।