Theft During Wedding Ceremony in Gumthal Village Jewelry and Cash Stolen शादी के घर से नगदी व जेवर समेत सात लाख की चोरी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTheft During Wedding Ceremony in Gumthal Village Jewelry and Cash Stolen

शादी के घर से नगदी व जेवर समेत सात लाख की चोरी

Sambhal News - बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव गुमथल में शादी समारोह के दौरान वधू पक्ष के घर चोरी हो गई। चोरों ने करीब 7 लाख रुपये का सामान चुरा लिया, जिसमें सोने और चांदी के जेवरात और नकदी शामिल हैं। घटना से परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 22 April 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
शादी के घर से नगदी व जेवर समेत सात लाख की चोरी

बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव गुमथल में शादी समारोह के दौरान वधू पक्ष के घर चोरी हो गई। चोर जेवर व नगदी समेत करीब लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। चोर चोरी के बाद जेवर के खाली डिब्बे घर के पीछे खाली प्लाट में छोड़ गए। गांव गुमथल निवासी राजेंद्र कुमार की पुत्री जशोदा की मनिहारान वाली मिलक से रविवार की शाम बारात आई थी। बारात आने पर स्वागत सत्कार किया गया। राजेंद्र का घर गांव के मोहल्ला पीपल में है। घर से कुछ ही दूरी पर शादी समारोह के लिए टेंट लगाए गए थे। बारात चढ़त के बाद बाराती व घरातियों को भोजन कराया गया। इसके बाद रात 1 बजे जयमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसी दौरान परिजन घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी लगाकर जयमाला के कार्यक्रम में पहुंच गए। जबकि घर कुछ बच्चे व बुजुर्ग सो रहे थे। रात 3.30 बजे राजेंद्र के पुत्र सोनी की पत्नी ज्योति घर पहुंची और दूसरी मंजिल पर बने कमरे में गई तो अलमारी का ताला टूटा व सामान बिखरा देख होश उड़ गए। महिला के शोर मचाने पर परिजनों मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने इधर-उधर देखा तो घर के पीछे खाली प्लाट पर जेवर के खाली बाक्स पड़े थे। सोनू ने बताया कि चोर उसके घर से सोने की चेन, सोने की अंगूठी, सोने की हसली, एक जोड़ी चांदी के खंडुआ, दो बेसर, सोने के एक जोड़ी कुंडल, डेढ़ लाख रुपये की नकदी समेत करीब 7 लाख रुपये रूपये की चोरी कर ले गए। चोरी की घटना होने से शादी की खुशियां गम में बदल गई। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। इसलिए पुलिस घटना से अनभिज्ञ बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।