RCB vs GT pitch report ipl 2025 Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans match M Chinnaswamy Stadium Bengaluru pitc RCB vs GT Pitch Report: आज गेंदबाजों की आएगी शामत, बल्लेबाज दिखाएंगे अपना बाहुबल; कुछ ऐसा होगा पिच का मिजाज, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025RCB vs GT pitch report ipl 2025 Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans match M Chinnaswamy Stadium Bengaluru pitc

RCB vs GT Pitch Report: आज गेंदबाजों की आएगी शामत, बल्लेबाज दिखाएंगे अपना बाहुबल; कुछ ऐसा होगा पिच का मिजाज

  • RCB vs GT pitch report: सीजन का पहला मुकाबला आज बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम होस्ट करने वाला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सामने गुजरात टाइटन्स है। इस मैच की पिच रिपोर्ट के बारे में जान लीजिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
RCB vs GT Pitch Report: आज गेंदबाजों की आएगी शामत, बल्लेबाज दिखाएंगे अपना बाहुबल; कुछ ऐसा होगा पिच का मिजाज

RCB vs GT Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का कारवां आज यानी बुधवार 2 अप्रैल को बेंगलुरू पहुंचने वाला है। यहां के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना गुजरात टाइटन्स से होगा। बेंगलुरू में चौके और छक्कों की बारिश देखने को मिलती है। ऐसे में अगर बेंगलुरू में फिर से हाई स्कोरिंग मुकाबला हो तो हैरान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां अक्सर 200 प्लस के स्कोर बनते हैं। एक सीजन में आधे से ज्यादा बार भी ऐसा होता रहता है। यहां हमेशा बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होती रही है। गेंदबाजों के लिए इस मैदान को कब्रगाह माना जाता है।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां हमेशा से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। अब तक यहां आईपीएल के 96 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 41 मैचों में जीत उस टीम को मिली है, जिसने पहले बल्लेबाजी की, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 49 मुकाबले जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर यहां 171 रन है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हाई स्कोरिंग वेन्यू है, क्योंकि इसकी बाउंड्री भी छोटी हैं।

ये भी पढ़ें:ना बाबर चले ना रिजवान...दूसरे ODI में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, सीरीज भी गंवाई

वहीं, अगर गेंदबाजों के नजरिए से देखें तो 69 फीसदी के करीब विकेट तेज गेंदबाजों को मिलते हैं और स्पिनरों को 31 फीसदी विकेट मिलते हैं। स्पिनरों ने यहां 300 से ज्यादा विकेट निकाले हैं, जबकि पेसर्स को 700 के करीब विकेट मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पेसर्स को विकेट तो मिलते हैं, लेकिन स्पिनर भी मैच में अपना थोड़ा बहुत योगदान जरूर देते हैं।

आरसीबी और जीटी के अब तक के आईपीएल अभियान की बात करें तो बेंगलुरू की टीम ने दो मुकाबले घर के बाहर जीते हैं, जबकि गुजरात ने अब तक घर पर दो मैच खेले हैं। इनमें से एक मैच में टीम को हार मिली, जबकि एक मैच में जीत मिली। ऐसे में यहां मुकाबला कड़ा होगा, क्योंकि आरसीबी की नजर जीत की हैट्रिक पर होगी और गुजरात जीत की लय बरकरार रखना पसंद करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।