New Zealand beat Pakistan by 84 runs in 2nd ODI Kiwis also seal the One Day Series Mitchell Hay 99 runs ben sears 5 wkt ना बाबर चले ना रिजवान...दूसरे ODI में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने सीरीज पर किया कब्जा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand beat Pakistan by 84 runs in 2nd ODI Kiwis also seal the One Day Series Mitchell Hay 99 runs ben sears 5 wkt

ना बाबर चले ना रिजवान...दूसरे ODI में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने सीरीज पर किया कब्जा

  • तीन मैचों की सीरीज के दूसरे ODI मैच में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस तरह न्यूजीलैंड ने सीरीज पर कब्जा किया। इस मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बुरी तरह से फेल नजर आए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
ना बाबर चले ना रिजवान...दूसरे ODI में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने सीरीज पर किया कब्जा

न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम इस सीरीज को भी गंवा बैठी। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 84 रनों के अंतर से हराया है। सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 75 रनों से हार मिली थी। पाकिस्तान का कोई भी मुख्य बल्लेबाज इस मुकाबले में नहीं चला। पुछल्ले बल्लेबाजों में फहीम अशरफ और नसीम शाह ने अर्धशतक जड़े। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल हे ने 99 रनों की पारी खेली और बेन सियर्स ने 35विकेट निकाले।

इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। कप्तान रिजवान का फैसला उस समय गलत साबित हो गया, जब पहली विकेट के लिए उनको 50 से ज्यादा रनों का इंतजार करना पड़ा। पाकिस्तानी गेंदबाजों को इस मैच में 8 विकेट जरूर मिले, लेकिन छोटी-छोटी साझेदारियों के दम पर मेजबान कीवी टीम 300 के करीब पहुंचने में सफल रही। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 292 रन बनाए।

ये भी पढ़ें:खाते में करोड़ों, मगर परफॉर्मेंस 'जीरो'; इन 5 भारतीय दिग्गजों ने कटा रखी है नाक

न्यूजीलैंड की ओर से मिलेच हे 99 रनों की नाबाद पारी खेलने में सफल रहे, जबकि 41 रनों की पारी मुहम्मद अब्बास ने खेली। 31 रन निक केली ने भी बनाए। पाकिस्तान की ओर से 2-2 विकेट सूफियान मुकीम और मुहम्मद वसीम जूनियर को मिलीं। इसके बाद जब पाकिस्तान की टीम 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो ताश के पत्तों की तरह ढह गई। 6 रन के कुल स्कोर पर अब्दुल्लाह शफीक का विकेट गिरा। सात पर बाबर आजम चलते बने। 9 रन पर इमाम उल हक पवेलियन लौट गए।

इसके बाद जिम्मेदारी कप्तान मोहम्मद रिजवान और उपकप्तान सलमान अली आगा पर थी, लेकिन दोनों के बीच 22 रनों की साझेदारी हुए। 31 रनों के कुल स्कोर पर सलमान अली आउट हो गए। एक रन के बाद मोहम्मद रिजवान भी चलते बने। इस तरह स्कोर 32 रन पर 5 विकेट हो गया था। यहां से हार तय हो गई थी, क्योंकि आने वाले बल्लेबाजों को ना तो उतना अनुभव था और ना ही उनमें वो दमखम कि 300 के पास पहुंच पाएं। फहीम अशरफ (73) और नसीम शाह (51) ने अर्धशतक जड़कर शर्मनाक हार के अंतर को कम करने की कोशिश की। इस मैच में पाकिस्तान की टीम 208 रनों पर ढेर हो गई और मैच 84 रनों से हार गई। 3 मैचों की सीरीज भी पाकिस्तान हार गया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |