rohit sharma struggling with farm in ipl should be palyed at lower order says anjum chopra रोहित शर्मा को बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतारना चाहिए, अपने दौर की दिग्गज क्रिकेटर ने दी सलाह, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025rohit sharma struggling with farm in ipl should be palyed at lower order says anjum chopra

रोहित शर्मा को बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतारना चाहिए, अपने दौर की दिग्गज क्रिकेटर ने दी सलाह

अपने दौर की दिग्गज महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा का कहना है कि रोहित शर्मा के खराब फॉर्म की वजह से मुंबई इंडियंस अभी तक लय नहीं पकड़ पाई है। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी के साथ कभी-कभी ऐसा होता है लिहाजा रोहित को बल्लेबाजी में थोड़ा नीचे उतारा जाना चाहिए।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाTue, 15 April 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा को बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतारना चाहिए, अपने दौर की दिग्गज क्रिकेटर ने दी सलाह

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा के खराब फॉर्म के कारण मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल के मौजूदा सत्र में अभी तक लय नहीं पकड़ सकी है ।

मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित अब इस सत्र में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में ही खेल रहे हैं । उन्होंने पांच मैचों में 0, 8 , 13 , 17 और 18 स्कोर किया है ।

मुंबई ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया और टीम चार हार और दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है ।

अंजुम ने पीटीआई वीडियो से कहा , ‘आप खराब फॉर्म में हो सकते हैं। यह कोई अपराध नहीं है। लेकिन इससे टीम को मदद नहीं मिल रही। इससे मुंबई को वह शुरुआत नहीं मिल सकी जो मिलनी चाहिए थी।’

ये भी पढ़ें:MI के हेड कोच महेला जयवर्धने को भज्जी ने क्यों दे दी ईगो दूर रखने की सलाह?
ये भी पढ़ें:MI vs DC: डगआउट में बैठे-बैठे रोहित शर्मा ने कैसे लिख दी दिल्ली की हार की इबारत?
ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा ने DC के खिलाफ 50 छक्के जड़कर रचा इतिहास, एमएस धोनी छूट गए पीछे

उन्होंने कहा , ‘उनके पास विकल्प हैं। रोहित को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेज सकते हैं। ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं हैं , कई बार आपको टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत नहीं मिल पाती जिससे बतौर बल्लेबाज या बतौर खिलाड़ी आप पर असर पड़ता है।’

अंजुम ने कहा , ‘खेल में यह होता है। हम टूर्नामेंट देख रहे हैं, आईपीएल हो या विश्व कप। लेकिन मुझे बताइए कि विश्व कप में क्या आप नहीं चाहेंगे कि आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज फॉर्म में हो। इस तरह के प्रदर्शन में काफी ऊर्जा की जरूरत होती है।’

उन्होंने कहा , ‘ कई लोग उससे उबर जाते हैं और अगले टूर्नामेंट में ढल जाते हैं। उसे उस तरह की शुरूआत आईपीएल में मिल नहीं सकी। लेकिन हमें पता है कि वह किस दर्जे का खिलाड़ी है और किस तरह से मैच जिता सकता है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।