Ishan Kishan Silences His Critics Shares TwoWord Instagram Post After Century In Duleep Trophy ईशान किशन ने दिया अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब, दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ने के बाद शेयर किया दो शब्दों का पोस्ट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ishan Kishan Silences His Critics Shares TwoWord Instagram Post After Century In Duleep Trophy

ईशान किशन ने दिया अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब, दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ने के बाद शेयर किया दो शब्दों का पोस्ट

  • दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इंडिया सी की ओर से खेलते हुए ईशान किशन ने शानादर शतक जड़ा। किशन ने 111 रनों की अपनी इस पारी में 126 गेंदों का सामना किया और 14 चौकों के साथ 3 गगनचुंबी छक्के लगाए

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 06:50 AM
share Share
Follow Us on
ईशान किशन ने दिया अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब, दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ने के बाद शेयर किया दो शब्दों का पोस्ट

टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक के साथ जोरदार वापसी की। दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इंडिया सी की ओर से खेलते हुए ईशान किशन ने इंडिया बी के खिलाफ शानादर शतक जड़ा। किशन ने 111 रनों की अपनी इस पारी में 126 गेंदों का सामना किया और 14 चौकों के साथ 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। अपने इस शतक से आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देने के साथ-साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर भी दो शब्दों का एक पोस्ट शेयर किया है।

ये भी पढ़ें:गायकवाड़ की टीम ने पॉइंट्स टेबल में मारी बाजी, अय्यर की IND D का बंटाधार

मैच खत्म होने के बाद ईशान ने इंस्टाग्राम पर दो शब्दों की पोस्ट शेयर किया और लिखा: "अधूरा काम।"

ईशान की यह पोस्ट वायरल हो रहा है और उनके फैंस और फॉलोअर्स ने इस पर खूब प्रतिक्रियाएं दी हैं।

अपने इस शतक के साथ ईशान किशन ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खटखटाया है। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में तो उनकी जगह बन पाना मुश्किल है, मगर टी20 सीरीज में उन्हें जरूर मौका मिल सकता है। अगर ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया जाता है तो किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:आयरलैंड की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को पहली बार T20I में चटाई धूल

खराब रवैये की वजह से खोना पड़ा सेंट्रल कॉन्टैक्ट

ईशान किशन को अपने खराब रवैये की वजह से बीसीसीआई का सालाना कॉन्ट्रैक्ट खोना पड़ा था। 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे के बीच से मानसिक थकान का हवाला देकर वह वापस लौट आए थे। इसके बाद बीसीसीआई के कहने के बावजूद किशन ने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया और सीधा आईपीएल खेला।

किशन अब एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की रहा पर हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |