दो विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, लसिथ मलिंगा रह जाएंगे पीछे
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में दो बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। वह लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़कर मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। जबकि 300 टी20 विकेट लेने के भी नजदीक हैं।
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दो बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इस दौरान वह लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बुधवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा।
जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से सिर्फ दो विकेट दूर हैं। बुमराह टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरा करने के भी काफी करीब हैं। जसप्रीत बुमराह ने 137 आईपीएल मैचों में 169 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस दौरान दो बार पांच विकेट हॉल लिया है और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज हैं। वहीं लसिथ मलिंगा ने 170 विकेट चटकाए हैं और सर्वाधिक विकेट लेने वाले आठवें बॉलर हैं।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर युवजेंद्र चहल के नाम हैं, जिन्होंन 214 विकेट लिए हैं और जारी सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं। एक और विकेट लेते ही बुमराह टी20 विकेट में 300 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे। बुमराह से पहले रविचंद्रन अश्विन (331 मैचों में 315 विकेट), भुवनेश्वर कुमार (302 मैचों में 318 विकेट) और चहल (373 स्केल) ये कारनामा कर चुके हैं। बुमराह ने 237 मैचों में 299 विकेट लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर रहे थे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में सीजन का पहला मुकाबला खेला। पिछले चार मैचों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट चटकाए हैं।