जिमी नीशम के साथ घटी ये कैसी घटना, बाउंड्री पर पकड़ा कैच लेकिन…फैंस को याद आया 26 साल पुराना किस्सा
- शनिवार को साउथ अफ्रीकी फैंस के जखम उस समय ताजा हुआ जब बाउंड्री पर जिमी नीशम के हाथ से कैच फिसला। यह घटना देख साउथ अफ्रीकी फैंस को 1999 वर्ल्ड कप के हर्षल गिब्स की कैच की याद आ गई।

साउथ अफ्रीका टी20 लीग का क्रेज अपने चरम पर है, घरेलू फैंस इस टी20 लीग को कॉफी इंज्वॉय कर रहे हैं। हालांकि शनिवार को साउथ अफ्रीकी फैंस के जखम उस समय ताजा हुआ जब बाउंड्री पर जिमी नीशम के हाथ से कैच फिसला। यह घटना देख साउथ अफ्रीकी फैंस को 1999 वर्ल्ड कप के हर्षल गिब्स की कैच की याद आ गई।
यह घटना पार्ल रॉयल्स वर्सेस प्रिटोरिया कैपिटल्स मुकाबले की है। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी प्रिटोरिया की टीम को पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट को आउट करने का मौका मिला। जेसन बेहरेनडोर्फ की गेंद पर रूट ने डीप स्क्वॉयर लेग की दिशा में बड़ा शॉट खेला, मगर वहां मौजूद जिमी नीशम ने कैच को पकड़ लिया। दौड़ते हुए नीशम ने यह कैच पकड़ा तो वह आगे की ओर बढ़ ही रहे थे कि उनके हाथों से गेंद फिसल गई।
प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने विकेट का जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था, मगर जैसे ही उनकी नजर नीशम पर गई तो हर कोई हैरान रह गया। हालांकि नीशम ने थर्ड अंपायर को रेफर करने की मांग की और मैदान पर मौजूद अंपायरों ने भी ऐसा किया। मगर नियमों के अनुसार जब तक फील्डिंग कैच पकड़ते हुए एक अच्छी पोजिशन में नहीं आ जाता तब तक उसे गेंद को अपने हाथ में रखना होता है, मगर नीशम के केस में ऐसा नहीं था। ऐसे में थर्ड अंपायर ने रूट को नॉट आउट करार दिया।
देखें वीडियो-
गिब्स के साथ क्या हुआ?
1999 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सुपर सिक्स वर्ल्ड कप के दौरान लीड्स में एक ऐसी ही घटना घटी। गिब्स के शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 271 रन बनाए। 30 ओवर में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 149/3 रन पर थी, तब स्टीव वॉ ने लांस क्लूजनर की गेंद को मिड-विकेट की तरफ फ्लिक किया और गेंद सीधे गिब्स के पास गई, जिन्होंने आसान कैच लपका, लेकिन जश्न मनाने के दौरान उन्होंने गेंद उनके हाथ से फिसल गई और साउथ अफ्रीका को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी। वॉ के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया और वे खिताब जीतने में सफल रहे।