एक खिलाड़ी जिसकी वजह से चेन्नई में हारा इंग्लैंड, कप्तान जोस बटलर ने बताया उसका नाम
- कप्तान जोस बटलर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसके कारण इंग्लैंड की टीम को चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। ये खिलाड़ी इंग्लैंड का नहीं, बल्कि भारत का था।

इंग्लैंड की टीम को पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, एक समय पर लग रहा था कि टीम इंडिया के लिए ये रन चेज मुश्किल होगी, लेकिन आखिरी ओवर की शुरुआत में ही भारत ने लक्ष्य को हासिल कर लिया। सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने बताया है कि उनकी टीम को हार का सामना क्यों करना पड़ा और वह कौन सा खिलाड़ी था, जिसके कारण टीम को हार मिली। उसका नाम भी बटलर ने बताया है। इंग्लैंड ने इस मैच में 165 रन बनाए थे, लेकिन भारत ने 166 रन 19.2 ओवर में बनाकर मुकाबला जीत लिया।
इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार के कारणों का जिक्र करते हुए कहा, "यह एक शानदार मैच था। उन्हें जीत दिलाने का पूरा श्रेय तिलक वर्मा को जाता है। हमने बहुत से मौके बनाए, वास्तव में आक्रामक, सभी को एक्शन में देखना बहुत अच्छा था और उन्हें बहुत करीब तक धकेला। जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, उससे मैं वास्तव में खुश हूं। हमने कुछ विकेट खो दिए, लेकिन जिस आक्रामकता की हमें जरूरत थी, वह हमने गेम को संभाला और लगभग डिफेंडिंग टोटल तक पहुंचे।"
कप्तान बटलर ने आगे कहा, "जिस तरह से हमने खेला, उससे मैं वास्तव में खुश हूं। बहुत सारी सकारात्मक बातें। डेब्यू पर जेमी स्मिथ जिस तरह से खेले, वह शानदार था। ब्रायडन कार्स और वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों ने बहुत से मौके बनाए, प्रदर्शन से वास्तव में खुश हूं। हम हमेशा सुधार कर सकते हैं, लेकिन हम इस स्टाइल से खेलने से खुश हैं। वे तीन स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं, वे कुछ विकेट ले रहे हैं। मैं ज्यादा पसंद करूंगा कि अगर वे विकेट लेते हैं, तो हम भी उनके खिलाफ कुछ रन बनाएं।"