Energy Minister Somendra Tomar Emphasizes Rights for Revolutionaries and Martyrs Under Modi and Yogi Government अब बलिदानियों को मिलेगा उनका हक : सोमेन्द्र, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsEnergy Minister Somendra Tomar Emphasizes Rights for Revolutionaries and Martyrs Under Modi and Yogi Government

अब बलिदानियों को मिलेगा उनका हक : सोमेन्द्र

Meerut News - ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि क्रांतिकारियों और बलिदानियों को उनका हक मिलेगा। पूर्व सरकारों ने इसकी अनदेखी की थी। भाजपा सरकार ने उनके योगदान को मान्यता दी है। सम्मेलन में सरकार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 9 April 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
अब बलिदानियों को मिलेगा उनका हक : सोमेन्द्र

ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर ने कहा है कि क्रांतिकारियों, बलिदानियों को उनका हक मिलेगा। पूर्व की सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया था। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में क्रांतिकारियों, बलिदानियों को विशेष महत्व दिया जा रहा। उन्होंने सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया। मंगलवार को भाजपा मेरठ दक्षिण विधानसभा की ओर से रंगोली मंडप में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन आयोजित हुआ। महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने भाजपा के वरिष्ठ जनसंघ कालीन कार्यकर्ता ज्वाला प्रसाद से कार्यक्रम की अध्यक्षता कराई। मुख्य वक्ता ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेंद्र तोमर रहे। प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा 2017 से पहले और बाद के उत्तर प्रदेश में काफी अंतर आया है। उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश मेडिकल कॉलेज, नेशनल हाइवे और निवेश के मामले में आगे है। कहा कि मोदी सरकार ने देश की सेना को अत्याधुनिक हथियार देने और उन्हें स्वतंत्र रूप से कार्य करने की अनुमति देने का काम किया है। मेरठ में रैपिड रेल, खेल विवि, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और कई एक्सप्रेसवे को सरकार की उपलब्धि बताया। अनुसूचित जाति आयोग सदस्य व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरेंद्र जाटव ने भाजपा के चुनावी एवं संगठनात्मक विस्तार के विषय में जानकारी साझा की। मेयर हरिकांत अहलूवालिया, विनीत अग्रवाल शारदा, महिला आयोग की पूर्व सदस्य राखी त्यागी, अरुण वशिष्ठ, पूर्व महानगर अध्यक्ष डा.चरण सिंह लिसाड़ी, कुंवर बासित अली, कार्यकम संयोजक पीयूष शास्त्री, सुनील चड्ढा,महेश बाली, दीपक शर्मा, राहुल गुप्ता, सीमा श्रीवास्तव, वकुल रस्तोगी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।