Initiative to Combat Urban Pollution Green Spaces Development Proposed पर्यावरण संरक्षण को पांच फीसदी धन खर्च करें विकास प्राधिकरण : मंडलायुक्त, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsInitiative to Combat Urban Pollution Green Spaces Development Proposed

पर्यावरण संरक्षण को पांच फीसदी धन खर्च करें विकास प्राधिकरण : मंडलायुक्त

Meerut News - शहरों में प्रदूषण की रोकथाम के लिए मंडलायुक्त ह्रशिकेष भास्कर यशोद ने विकास प्राधिकरणों को अवस्थापना निधि का 5% ग्रीन वर्ज और पार्कों के विकास में खर्च करने का निर्देश दिया है। यह प्रस्ताव आगामी बोर्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 9 April 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
पर्यावरण संरक्षण को पांच फीसदी धन खर्च करें विकास प्राधिकरण : मंडलायुक्त

शहरों में बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम के लिए अच्छी पहल होने जा रही है। मंडलायुक्त ह्रशिकेष भास्कर यशोद ने मंडल के सभी विकास प्राधिकरणों को अवस्थापना निधि से प्राप्त धनराशि के पांच फीसदी अंश को मास्टर प्लान में प्रस्तावित किए ग्रीन वर्ज और पार्कों के विकास और उनके रखरखाव पर खर्च करने के प्रस्ताव को आगामी बोर्ड बैठक में रखने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया जाएगा। मंडलायुक्त ने मेरठ विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण, बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण, बुलन्दशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षों को पत्र भेज दिए हैं। मंडलायुक्त का कहना है विकास प्राधिकरणों के मास्टर प्लान में पर्यावरण हित में ग्रीन बेल्ट/ग्रीन पार्क/ग्रीन वर्ज व पार्क की व्यवस्था की गई है लेकिन धनाभाव के कारण ये पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाते हैं। प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रीन वर्ज व पार्क विकसित किए जाने आवश्यक हैं। विकास प्राधिकरणों में अवस्थापना निधि के अंतर्गत प्राप्त निधि में से प्रतिवर्ष न्यूनतम 5 प्रतिशत का मास्टर प्लान में चिह्नित ग्रीन वर्ज व पार्क को विकसित करने को प्रस्तावित किया जाना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।