Ruturaj Gaikwad on Chennai Super Kings Defeat says I think the last 4 games the only point of difference is fielding ipl CSK को क्यों मिल रही हार पर हार? कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कारण; बोले- 4 मैचों से…, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Ruturaj Gaikwad on Chennai Super Kings Defeat says I think the last 4 games the only point of difference is fielding ipl

CSK को क्यों मिल रही हार पर हार? कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कारण; बोले- 4 मैचों से…

  • CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम की हार की वजह बताई। उन्होंने गेंदबाजी या बल्लेबाजी विभाग पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ा, बल्कि फील्डिंग को खराब बताया। ऐसा चार मैचों में होता आ रहा है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
CSK को क्यों मिल रही हार पर हार? कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कारण; बोले- 4 मैचों से…

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके को पंजाब किंग्स से रोमांचक मैच में हार मिली। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस हार की वजह भी बताई। उन्होंने गेंदबाजी या बल्लेबाजी विभाग पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ा, बल्कि फील्डिंग को खराब बताया। चेन्नई सुपर किंग्स के फील्डर्स ने एक या दो नहीं, बल्कि पांच मौके गंवाए। इसके अलावा फील्ड पर कुछ एस्ट्रा रन भी खर्च किए। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। कप्तान ने कहा है कि हम चार मैच खराब फील्डिंग के ही कारण हारे हैं।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले चार मैचों में, अंतर का एकमात्र बिंदु (फील्डिंग रही है)। यह महत्वपूर्ण है। हम जो कैच छोड़ रहे हैं, वही बल्लेबाज 15, 20, 30 रन एक्स्ट्रा बना रहा है। कभी-कभी आपको इसकी सराहना करनी चाहिए (प्रियांश आर्य के शतक पर)। प्रियांश ने अच्छा खेला। उच्च जोखिम वाली बल्लेबाजी और यह अच्छी तरह से हुआ। हमें नियमित अंतराल पर विकेट मिल रहे थे, लेकिन उन्होंने गति बनाए रखी। 10-15 रन कम होने से हमें मदद मिलती, लेकिन यह छूटे हुए कैचों पर निर्भर करता है।"

ये भी पढ़ें:फिर टूटा माही फैन्स का दिल, पंजाब किंग्स के सामने फीकी पड़ी चेन्नई सुपर किंग्स

उन्होंने आगे कहा, "बल्लेबाजी के नजरिए से यह बिल्कुल सही था। हमारे दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (रचिन और कॉनवे) जो अच्छी गति से खेलते हैं, वे क्रम में शीर्ष पर गए। उन्होंने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी विभाग में बहुत सारी सकारात्मकताएं हैं। हम आज दो तीन हिट से दूर थे, डेवन गेंद को टाइम अधिक करता है, जो टॉप ऑर्डर में बहुत उपयोगी है। जड्डू, उनकी भूमिका पूरी तरह से अलग है। मैंने गेम से पहले कहा था कि हमें फील्डिंग का मजा लेना चाहिए। अगर आप नर्वस हैं, तो आप कैच छोड़ देंगे। अगर आप एक बेहतरीन फील्डर बनना चाहते हैं, तो उन दो, तीन को बचाएं, रन आउट करें, इससे टीम को मदद मिलती है। बैटिंग और बॉलिंग में आपके बुरे दिन आ सकते हैं, लेकिन फील्डिंग में ऐसा नहीं होना चाहिए।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।