गैरहाजिर रहकर आईओ से सेटिंग करने में जुटा था सरधना थाने का सिपाही
Meerut News - बागपत पुलिस ने एटीएम में कैश गबन मामले में सरधना थाने के सिपाही को गिरफ्तार किया है। सिपाही आरोपियों को बचाने में मदद कर रहा था और आईओ से सेटिंग की बात सामने आई है। मामले में कई आरोपियों को पहले ही...

एटीएम में डाले जाने वाले कैश के गबन मामले में सरधना थाने में तैनात सिपाही की भी बागपत पुलिस ने गिरफ्तारी की है। सिपाही थाने से गैरहाजिर रहकर आरोपियों को बचाने में मदद कर रहा था। उसके द्वारा आईओ से सेटिंग की बात सामने आई है। मेरठ की सीएमएस कंपनी बैंकों से रुपये लेकर एटीएम में डालने का काम करती है। कंपनी ने बड़ौत क्षेत्र की जिम्मेदारी आरिफपुर खड़खड़ी गांव निवासी गौरव तोमर और लिसाढ़ गांव निवासी रॉकी मलिक को दी थी। इन दोनों ने एटीएम में डालने के लिए 5.26 करोड़ रुपये लिए, लेकिन एटीएम में रुपये नहीं डाले। कंपनी ने जांच कराई तो गबन का मामला सामने आया। गत माह बड़ौत कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया गया। कई आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने खुलासा किया। मंगलवार को भी पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया। इनमें एक सरधना थाने में तैनात सिपाही ओजस्वी व उसका भाई है। ओजस्वी की थाने में सोमवार से गैरहाजरी दर्ज है। आरोप है ओजस्वी पुलिस में होने का फायदा उठाकर आरोपियों की सिफारिश कर रहा था। उसने केस के आईओ से भी सेटिंग की थी। एसपी देहात डा. राजेश कुमार मिश्र का कहना है बड़ौत पुलिस से जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।