इनर रिंग रोड के लिए इसी महीने से शुरू होगी जमीन खरीद
Meerut News - मेरठ में बढ़ती जाम की समस्या के समाधान के लिए 5.70 किमी लंबी इनर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 163 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें से 100 करोड़ रुपये मेरठ विकास प्राधिकरण देगा। यह सड़क...

मेरठ। शहर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या के समाधान को इनर रिंग रोड बनाने की तैयारी तेज हो गई है। मेरठ विकास प्राधिकरण ने बिजली बंबा बाईपास स्थित जुर्रानपुर फाटक से शताब्दीनगर और वेदव्यासपुरी आवासीय योजना को मिलाने वाली करीब 5.70 किमी लंबी और 24 मीटर चौड़ी इनर रिंग रोड के लिए अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का रकबा चिह्नित कर उसकी लागत निकाल ली है। मेडा अधिकारियों का कहना है इनर रिंग रोड के लिए 1.47 लाख वर्गमीटर जमीन की खरीद-फरोख्त के लिए करीब 163 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इसमें 100 करोड़ रुपये मेडा देगा और बाकी 63 करोड़ शासन से लिए जाएंगे। रिंग रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग करेगा। इनर रिंग रोड बनने से पिछले 14 साल से हवा में लटका रेलवे ओवर ब्रिज का उपयोग हो सकेगा। लाखों लोगों का आवागमन सुगम हो सकेगा।
इन गांवों की ली जाएगी जमीन
इनर रिंग रोड के लिए पांच गांव रिठानी, सुंदरा उर्फ पूठा, मोहम्मदपुर गुम्मी, जुर्रानपुर और जाहिदपुर बढ़ेरा की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। इसमें 1.20 किमी लंबे सेक्शन मार्ग के लिए रिठानी और पूठा गांव की 27612 वर्गमीटर और 4.50 किमी लंबे सेक्शन मार्ग के लिए मोहम्मदपुर गुमी, जुर्रारनपुर, बुढेरा जाहिदपुर गांव की 1 लाख 19 हजार 444 वर्गमीटर जमीन खरीदी जाएगी।
---------------------------------
जमीन खरीद और मुआवजे का गणित
गांव का नाम अधिग्रहण के प्रस्तावित जमीन (वर्गमीटर) अनुमानित व्यय (करोड़)
रिठानी 18303.74 14.49
सुंदरा उर्फ पूठा 9308.28 5.88
मोहम्मदपुर गुम्मी 45998.48 39.37
जुर्रानपुर 52137.02 43.79
बुढेरा जाहिदपुर 21309.21 17.04
------------------------------------------------------------------
कुल 147056.73 120.57
-------------------------------------------------------------------
फैक्ट फाइल
-इनर रिंग रोड सेक्शन की लंबाई होगी 5.70 किमी
-इनर रिंग रोड की चौड़ाई होगी 24 मीटर
-बिजली बंबा बाईपास से शताब्दीनगर और दिल्ली रोड क्रॉस कर वेदव्यासपुरी होते हुए एनएच-58 को मिलाएगी
-इनर रिंग रोड बनने से 14 साल से हवा में लटके रेलवे ओवर ब्रिज का हो सकेगा इस्तेमाल
-इनर रिंग रोड बनने से बिजली बंबा बाईपास पर वाहनों का दबाव कम होगा
-हजारों लोगों को जाम से निजात मिलेगी, हजारों लीटर ईंधन की बचत होगी
-मेडा की दो आवासीय कॉलोनी शताब्दीनगर और वेदव्यासपुरी कनेक्ट हो जाएगी
-लोगों को दिल्ली रोड से एनएच-58 जाने में बहुत कम समय लगेगा
----------------------------------------------------------
कहना इनका...
इनर रिंग रोड के 5.70 किमी सेक्शन बनाने के लिए जमीन खरीद पर करीब 163 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें मेडा अवस्थापना निधि से 100 करोड़ रुपये देगा और 63 करोड़ रुपये शासन से लिए जाएंगे। इनर रिंग रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग करेगा। इसी महीने किसानों से जमीन खरीद शुरू की जाएगी।
- अभिषेक पांडेय, वीसी मेडा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।