मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा...कोलकाता के पिच क्यूरेटर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ली चुटकी
- कोलकाता के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी को लेकर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा। कोलकाता को अपने ही होम ग्राउंड पर पिच से उतनी मदद नहीं मिल रही।
कोलकाता नाइट राइडर्स को करीबी मैच में मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पिच क्यूरेटर पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि वह कुछ कहेंगे तो बवाल हो जाएगा। केकेआर को अपने ही होम ग्राउंड पर उतनी मदद नहीं मिल रही। इस वजह से सवाल उठ रहे हैं कि पिच क्यूरेटर केकेआर की पसंद ही विकेट नहीं बना रहा। हालांकि, पिच क्यूरेटर कह चुके हैं कि वे बदलाव करने के लिए तैयार हैं, लेकिन केकेआर की तरफ से उनको कोई फीडबैक नहीं मिल रहा।
कोलकाता के ईडन गार्डेंस के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी पहले से ही सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि क्यूरेटर मुखर्जी ने अजिंक्य रहाणे के स्पिन फ्रेंडली विकेट बनाने के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया। पिच क्यूरेटर को लेकर इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि उन्होंने साफ कर दिया है, "जब तक वे यहां रहेंगे, पिच में बदलाव नहीं होगा।" बाद में मुखर्जी ने स्पोर्ट्स नाउ से बात करते हुए कहा कि उन्होंने केकेआर की पिच प्रिफरेंस को नहीं नकारा है।
उन्होंने कहा था, "जब मैं पिच बनाता हूं, तो मैं ऐसी सतह बनाने की कोशिश करता हूं जो स्पिन और उछाल दोनों के लिए अनुकूल हो। हमने इस पर चर्चा की है। स्वाभाविक रूप से, अगर केकेआर वाले मुझसे संपर्क करते हैं, तो मैं उनकी बात सुनूंगा। मेरे फ्रेंचाइजी के साथ अच्छे संबंध हैं - चंद्रकांत पंडित, अजिंक्य रहाणे, वेंकी मैसूर। यहां तक कि रहाणे ने भी मुझसे बात की है और मैं उनकी बात सुनता हूं, क्योंकि मैं फीडबैक चाहता हूं। मैं लचीला हूं और कठोर नहीं हूं।"
हालांकि, एलएसजी के खिलाफ जब पिच से घरेलू टीम को ज्यादा मदद नहीं मिली तो रहाणे से उनके विचार साझा करने को कहा गया। इस पर मीडिया में बात करते हुए रहाणे बोले, "मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा। मीडिया ने इसे पहले ही बड़ा मुद्दा बना दिया है। क्यूरेटर को पहले ही काफी प्रचार मिल चुका है और मुझे लगता है कि वह इसका लुत्फ उठा रहे हैं। इसलिए मैं यहां विकेट के इर्द-गिर्द कुछ नहीं कहूंगा और आईपीएल के बारे में कहूंगा। आप लोग जो चाहें लिख सकते हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।