पुलिया से नीचे गिरी कार, चार घायल
Bareily News - नवाबगंज में एक तेज रफ्तार कार पीलीभीत हाईवे पर पुलिया से गिर गई, जिससे चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। सभी घायल लखीमपुर के निवासी...

नवाबगंज। तेज गति से दौड़ रही एक कार अचानक पीलीभीत हाईवे पर एक पुलिया से नीचे गिर गयी। जिससे कार में सवार चार लोग घायल हो गए। जनपद लखीमपुर के रानी नगर के प्रताप सिंह, राम नगर के सवरन सिंह, मुराद नगर के राजविन्द्र सिंह और समीउल्लाह मंगलवार की सुबह कार से दवा लेने के लिए बरेली जा रहे थे। पीलीभीत हाईवे पर गरगईया गांव के पास से गुजरते समय अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गड्ढे में गिर गयी। जिससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जहां डाक्टरों ने सभी की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।