जितेश शर्मा का दावा- विराट कोहली नहीं बनना चाहते थे RCB के कप्तान, रजत पाटीदार थे...
- विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने दावा किया है कि विराट कोहली आईपीएल 2025 में RCB के कप्तान नहीं बनना चाहते थे। रजत पाटीदार बेस्ट ऑप्शन थे। वे कई साल से इस फ्रेंचाइजी के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं।

क्या विराट कोहली आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के कप्तान बनना चाहते थे? इसको लेकर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का मानना है कि वे ऐसा नहीं चाहते थे। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने फाफ डुप्लेसिस को रिलीज कर दिया था और उनको ऑक्शन में भी नहीं खरीदा था। यहां तक कि मेगा ऑक्शन के बाद भी कोई बड़ा नाम आरसीबी के पास नहीं था, जिसे कप्तान बनाया जाए। ऐसे में युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार पर टीम ने भरोसा जताया और उन्हें कप्तानी सौंपी, 2021 से फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं।
क्रिकएक्सटैसी पॉडकास्ट में जितेश शर्मा ने बताया कि उनको संकेत मिला था कि रजत पाटीदार टीम के कप्तान होंगे, लेकिन उनको इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मिली। जितेश शर्मा ने कहा, "मुझे रजत पाटीदार के कप्तान बनने के बारे में तब पता चला जब सभी को पता चला, लेकिन जब आप कुछ समय तक खेल से जुड़े रहते हैं, तो आप चीजों को समझ जाते हैं। विराट भाई टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते थे।"
हालांकि, उन्होंने तुरंत ही अपने बयान से पलटते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि वह कप्तानी क्यों नहीं करना चाहते थे? मैं मैनेजमेंट के क्षेत्र में नहीं हूं; जब मैं ऐसा करूंगा, तो आपको बता दूंगा, लेकिन वह पिछले 2-3 सालों से कप्तानी नहीं कर रहे हैं, इसलिए मुझे लगा कि वह इस साल भी ऐसा नहीं करेंगे। इसलिए, मुझे लगता है कि रजत सबसे अच्छा विकल्प थे।" जितेश ने आगे कहा, "रजत निश्चित रूप से कप्तानी के हकदार हैं। उन्होंने इतने सालों तक आरसीबी को अपनी सेवाएं दी हैं। मैंने रजत के साथ काफी क्रिकेट खेला है। मैं निश्चित रूप से उन्हें कप्तानी में मदद करूंगा।"
विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की बात करें तो उनको आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था। जितेश को उनकी पिछली फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में भी नहीं खरीदा था। उन्होंने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया था, लेकिन आरसीबी ने दिनेश कार्तिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर उनको 11 करोड़ रुपये में खरीदा।