Jos Buttler attack on batting Unit of England Team after 3rd straight loss in Champions Trophy 2025 अपनी कप्तानी के आखिरी मैच में बल्लेबाजों को कोस गए जोस बटलर, बोले- इस टीम की यही कहानी रही है, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jos Buttler attack on batting Unit of England Team after 3rd straight loss in Champions Trophy 2025

अपनी कप्तानी के आखिरी मैच में बल्लेबाजों को कोस गए जोस बटलर, बोले- इस टीम की यही कहानी रही है

अपनी वनडे टीम की कप्तानी के आखिरी मैच में जोस बटलर ने बल्लेबाजों को कोसा और कहा कि इस टीम की यही कहानी रही है। इंग्लैंड की टीम महज 179 रन बनाकर ढेर हो गई और तीसरा मैच भी टूर्नामेंट में हार गई।

भाषा कराचीSun, 2 March 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
अपनी कप्तानी के आखिरी मैच में बल्लेबाजों को कोस गए जोस बटलर, बोले- इस टीम की यही कहानी रही है

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के पास शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से सात विकेट से हारने के बाद कहने के लिए शब्द नहीं थे। उन्होंने अपने और अपनी टीम के निराशाजनक बल्लेबाजी प्रदर्शन पर कहा कि टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान बिना जीत के समाप्त किया। यह बटलर की वनडे कप्तानी का निराशाजनक अंत रहा, क्योंकि इंग्लैंड की टीम महज 179 रन पर ऑल आउट हो गई, जो इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे कम स्कोर था। दक्षिण अफ्रीका ने केवल 29.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

बटलर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह वास्तव में निराशाजनक प्रदर्शन था। आज हम लक्ष्य से बहुत दूर रह गए। यह एक अच्छी पिच थी। बल्ले से हम महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे पा रहे हैं, जो पिछले कुछ समय से इस टीम की कहानी रही है।’’ अपने बल्लेबाजों की खराब फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर बटलर ने जवाब दिया, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता। एक पूरे समूह के रूप में, हम परिणाम हासिल नहीं कर पा रहे हैं और इससे हमारा आत्मविश्वास कम होता है। सभी के लिए दूर जाने, परिदृश्य बदलने और कड़ी मेहनत करने का समय आ गया है।’’

ये भी पढ़ें:दिल्ली WPL प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम, शेफाली ने RCB के खिलाफ मचाई तबाही

बटलर ने आगे कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम में और बाहर के सभी लोगों के लिए अब एक बड़ा मौका है कि वे कहें कि वे इन सफेद गेंद की टीमों का हिस्सा बनना चाहते हैं। ’’ बटलर ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि शनिवार का मैच सफेद गेंद की टीम के कप्तान के रूप में उनका आखिरी मैच होगा। दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान एडेन मारक्रम ने परिस्थितियों के अनुकूल जल्दी ढलने के लिए अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘यह पिच शुरू में धीमी थी, लड़कों ने परिस्थितियों के अनुकूल खुद को बहुत अच्छी तरह से ढाल लिया। हमने अपनी लेंथ बनाए रखी और अच्छी गेंदबाजी की।’’