KL Rahul s cryptic post after beating former team Lucknow Super Giants in IPL 2025 Match केएल राहुल ने मैच के बाद जलाया लखनऊ की टीम के ओनर्स का खून, एक्स पर लिखी ये बात, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul s cryptic post after beating former team Lucknow Super Giants in IPL 2025 Match

केएल राहुल ने मैच के बाद जलाया लखनऊ की टीम के ओनर्स का खून, एक्स पर लिखी ये बात

  • केएल राहुल ने मैच के बाद भी लखनऊ सुपर जायंट्स के मजे लिए और एक पोस्ट सोशल मीडिया पर की। इस पोस्ट में केएल राहुल ने लिखा कि लखनऊ में वापस आना हमेशा अच्छा लगता है। आमतौर पर वे ऐसी पोस्ट मैच के बाद करते नहीं हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
केएल राहुल ने मैच के बाद जलाया लखनऊ की टीम के ओनर्स का खून, एक्स पर लिखी ये बात

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मंगलवार 22 अप्रैल को दमदार अर्धशतक जड़ा और दिल्ली कैपिटल्स को छठी जीत दिलाई। इस दौरान केएल राहुल सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। केएल राहुल अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेल रहे थे और उन्होंने इस टीम के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की। इतना ही नहीं, मैच के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट कर लखनऊ की टीम के ओनर्स का खून भी जलाया, जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है।

दिल्ली कैपिटल्स ने 159 रन पर मेजबान लखनऊ को रोक दिया था और 160 रनों का लक्ष्य 18वें ओवर में दिल्ली ने हासिल कर लिया था। अभिषेक पोरेल ने भी दमदार अर्धशतक जड़ा था। 8 विकेट से दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की। केएल राहुल 42 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाकर लौटे। जीत दर्ज करने के बाद केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक रहस्यमय, लेकिन मार्मिक संदेश साझा किया। केएल राहुल ने लिखा, "लखनऊ में वापस आना हमेशा अच्छा लगता है।" तीन सीजन वे लखनऊ के लिए खेले, लेकिन टीम ओनर संजीव गोयनका से अनबन के बाद उन्होंने टीम को छोड़ दिया था।

इस मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कप्तान का ये फैसला सही साबित भी हुआ था, क्योंकि एलएसजी को ठीकठाक शुरुआत तो मिली थी, लेकिन फिर अंतराल पर विकेट मिलते गए। एडेन मारक्रम ने 52 रनों की पारी खेली और मिचेल मार्श ने 45 रन बनाए। लखनऊ की टीम 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। मुकेश कुमार ने चार विकेट झटके। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया। अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 51, करुण नायर ने 9 गेंदों में 15, केएल राहुल ने 57 और अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में 34 रन बनाए। अब दिल्ली पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।