MI vs CSK Mumbai Indians Without Jasprit Bumrah Not Able to end opener jinx vs Chennai Super Kings Kedhar Jadhav जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में MI मिटा पाएगी ये कलंक? पूर्व चैंपियन ने की भविष्यवाणी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MI vs CSK Mumbai Indians Without Jasprit Bumrah Not Able to end opener jinx vs Chennai Super Kings Kedhar Jadhav

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में MI मिटा पाएगी ये कलंक? पूर्व चैंपियन ने की भविष्यवाणी

  • जसप्रीत बुमराह चोट के चलते बाहर चल रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी चोट के बाद से उन्होंने क्रिकेट से दूरी बनाई हुई है। हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 March 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में MI मिटा पाएगी ये कलंक? पूर्व चैंपियन ने की भविष्यवाणी

आईपीएल के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आज अपने अभियान का आगाज 18वें सीजन में एक दूसरे के खिलाफ करने वाली है। MI vs CSK मुकाबले को IPL के एलक्लासिको के नाम से भी जाना जाता है। जब भी यह दोनों टीमें आपस में भिड़ती है तो रोमांच अपने चरम पर होता है। ऐसे में आज फैंस मुंबई वर्सेस चेन्नई मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस के फैंस थोड़े घबराए हुए भी है क्योंकि उनकी टीम पिछले 12 सालों से सीजन का अपना पहला मुकाबला नहीं जीती है। वहीं पूर्व चैंपियन प्लेयर केदार जाधव ने भविष्यवाणी भी कर दी है कि जसप्रीत बुमराह के बिना इस कलंक को हटाना मुंबई इंडियंस के लिए काफी मुश्किल होगा।

बता दें, जसप्रीत बुमराह चोट के चलते बाहर चल रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी चोट के बाद से उन्होंने क्रिकेट से दूरी बनाई हुई है। हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उनके आईपीएल में हिस्सा लेने पर भी संश्य बरकरार है।

2013 से लेकर अब तक MI ने अपने सभी शुरुआती मैच हारे हैं और यह सिलसिला वे IPL 2025 में खत्म करना चाहेंगे। हालांकि, जाधव को लगता है कि रविवार को 5 बार की चैंपियन के लिए यह एक कठिन काम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि CSK का MI पर पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि वे चेपॉक में खेल रहे हैं।

केदार जाधव ने इंडिया टुडे से कहा, "सबसे पहले, उन्हें CSK से बेहतर खेलना होगा और चूंकि CSK अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है, इसलिए निश्चित रूप से उनका पलड़ा भारी है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि MI का कॉम्बिनेशन पहले मैच से ही तय हो। उन्हें पिछले साल जो हुआ उसे नहीं दोहराना चाहिए जब चीजें इतनी अच्छी नहीं हुई थीं, क्योंकि उनके पास चीजें ट्राई के लिए अधिक समय नहीं है।"

जाधव ने आगे कहा, "लेकिन जब आप जसप्रीत बुमराह को देखते हैं, तो मुझे डाउट है कि वह पहले मैच से उपलब्ध होंगे। इसलिए, MI के प्रदर्शन को देखते हुए, इसके बारे में बहुत अधिक बात करने के बजाय, मैं कहूंगा कि यह मुश्किल होने वाला है क्योंकि चेन्नई में सीएसके को हराना किसी भी टीम के लिए सबसे कठिन कामों में से एक है।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |