बुमराह वापसी के बाद क्यों हैं निराश? कोच जयवर्धने ने बताया कड़वा सच, हार्दिक के फैसले का किया बचाव
- जसप्रीत बुमराह ने तीन महीने बाद मैदान पर वापसी की है। हालांकि, बुमराह मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके।

धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर ली है। वह पीठ की चोट से उबरकर तीन महीने बाद लौटे हैं। मुंबई इंडियंस (एमआई) का हिस्सा बुमराह सोमवार को आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ खेले। हालांकि, बुमराह कमबैक मैच में कोई खास धमाल नहीं मचा सके। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 29 रन दिए लेकिन विकेट नहीं मिला। एमआई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 12 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने 222 का विशाल टारगेट दिया था। आरसीबी ने वानखेड़े में 10 साल बाद मुंबई टीम को शिकस्त दी है।
बुमराह वापसी के बाद क्यों हैं निराश?
31 वर्षीय बुमराह वापसी पर सहज हैं लेकिन वह निराश भी हैं। दरअसल, बुमराह एमआई को जीत नहीं दिला पाने के कारण निराश हैं। एमआई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने यह कड़वा सच बताया। जयवर्धने ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मैंने मैच के बाद उनसे बात की और वह अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं। वह निराश भी हैं, क्योंकि वह वापसी पर टीम को जीत दिलाना चाहते थे। उनकी गति अच्छी है और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।'' बुमराह ने इससे पहले आखिरी मैच जनवरी में खेला था। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर रहे।
हार्दिक के इस फैसले का किया बचाव
एमआई कैप्टन हार्दिक पांड्या ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में बुमराह को देर से गेंद थमाई। बुमराह को चौथे ओवर में बॉलिंग के लिए बुलाया गया। जयवर्धने ने हार्दिक के इस फैसले का बचाव किया है। कोच ने कहा, ''उनके आने से हमारे पास अधिक विकल्प हो गए हैं। हमारे पास दो स्विंग गेंदबाज हैं और हमें सबसे पहले उन्हें वह मौका देना होगा। बूम (बुमराह) तीन महीने बाद वापसी कर रहे हैं और हम उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का माहौल देना चाहते थे।''
‘बुमराह जितने ज्यादा मैच खेलेंगे, उतने…’
जयवर्धने ने आगे कहा, ''लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और चीजों को बहुत अच्छी तरह से नियंत्रित किया। वह जितने ज्यादा मैच खेलेंगे उतना ही उनका प्रदर्शन बेहतर होता जाएगा। उन्होंने इससे पहले अपना आखिरी मैच टेस्ट क्रिकेट के रूप में खेला था और अब वह टी20 खेल रहे हैं। इसलिए हमें इसे समझने की जरूरत है, लेकिन उनका कौशल शानदार था।'' बता दें कि मुंबई ने मौजूदा सीजन में पांच मैचों में चार बार हार का मुंह देखा है। एमआई अंक तालिका में आठवें पायदान पर है।