मिचेल स्टार्क ने भारतीय क्रिकेट की तारीफों के बांधे पुल, जानिए क्यों कहा कि सिर्फ एक देश ही ऐसा कर सकता है
- ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का मानना है कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जोकि एक ही दिन में तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग टीम बनाकर खेल सकता है।

भारतीय क्रिकेट में पास मौजूदा समय में युवा खिलाड़ियों की भरमार है। भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए इन उभरते हुए खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर भी देखने को मिलती है। खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारतीय क्रिकेट में टैलेंट की गहराई की तारीफ करते हुए कहा कि यह एकमात्र ऐसा देश है, जहां एक ही दिन में तीन अलग-अलग टीमें अलग-अलग फॉर्मेट में खेल सकती हैं।
मिचेल स्टार्क ने यूट्यूब चैनल फैनैटिक्सटीवी पर कहा, ''वे शायद एकमात्र देश हैं, जिनके पास एक टेस्ट टीम, एक वनडे टीम और टी20 टीम हो सकती है, जोकि एक ही दिन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल खेल सकती है और भारत प्रतिस्पर्धी होगा।"
स्टार्क ने शो के दौरान उस सवाल का जवाब दिया, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या हर साल आईपीएल का स्तर बढ़ने से भारत को व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में फायदा मिलता है। स्टार्क ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि इससे कोई फायदा है या नहीं, क्योंकि क्रिकेटरों के रूप में हमें दुनिया भर में सभी फ्रेंचाइजी (क्रिकेट) खेलने का मौका मिलता है, लेकिन भारतीय खिलाड़ी केवल आईपीएल में ही खेल सकते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, ''जाहिर है, ये नंबर एक प्रोडेक्ट है, सभी भारतीय खिलाड़ी हैं। इंटरनेशनल टैलेंट भी मौजूद है। ये टॉप पर है। इसमें कोई शक नहीं है कि ये बहुत बड़ा टूर्नामेंट है।''