IPL 2025 से पहले इस प्लेयर ने BCCI की पॉलिसी पर उठाया सवाल, कहा- कुछ चीजें हमारे कंट्रोल से...
- मोहित शर्मा ने बीसीसीआई की उस नीति की आलोचना की है, जिसमें खिलाड़ियों के परिवारों को टूर पर उनके साथ आने से रोका गया है। लंबे दौरे पर सिर्फ दो सप्ताह के लिए परिवार वाले साथ रह सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के एक बड़े फैसले की आलोचना की है। बीसीसीआई ने हाल ही में एक पॉलिसी बनाई थी, जिसमें खिलाड़ियों के परिवारों को हर समय विदेशी दौरे या फिर किसी टूर्नामेंट के लिए हर समय समय रहने की अनुमति नहीं थी। बोर्ड ने ये सख्त नियम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार के बाद खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ पर लागू किए थे।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मोहित शर्मा ने सवाल किया कि खिलाड़ियों के लिए उनके परिवार का साथ कैसे नुकसानदायक हो सकता है? उन्होंने कहा कि कुछ चीजें खिलाड़ियों के नियंत्रण से बाहर होती हैं और ये जरूरी है कि हम उन चीजों पर ध्यान दें, जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं। मोहित शर्मा के इस बयान से साफ है कि वे इस नियम का पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
2 करोड़ 20 लाख रुपये में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा खरीदे गए मोहित शर्मा ने कहा, "कुछ चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर होती हैं। हालांकि, हम सभी की अपनी व्यक्तिगत राय होती है, लेकिन ये जरूरी है कि हम उन चीजों पर ध्यान दें, जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं। परिवार का साथ रहना कैसे नुकसानदायक हो सकता है? अगर कोई चीज हमारे हाथ में नहीं है, तो उसे वैसे ही छोड़ देना चाहिए।"
बीसीसीआई के इस नियम से विराट कोहली भी नाखुश हैं। उन्होंने हाल ही में आरसीबी के एक इवेंट में कहा था कि मुश्किल मैचों के बाद परिवार के पास लौटना बहुत अहम होता है। कोहली ने कहा था, "लोगों को समझाना बहुत मुश्किल है कि जब आपके साथ कुछ बड़ा होता है तो परिवार के पास लौटना कितना जरूरी होता है।" विराट कोहली कहना चाहते थे कि अगर कोई बड़ा मैच टीम जीतती है तो वे इसकी खुशी परिवार के साथ बांट सकते हैं और हार में भी वे मनोबल बढ़ा सकते हैं।