New Zealand Clean sweep Pakistan in ODI Series again 12 players batted for Pakistan पाकिस्तान ने फिर खिलाए 12 बल्लेबाज, लेकिन फिर भी वनडे सीरीज में हुआ न्यूजीलैंड से सूपड़ा साफ, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand Clean sweep Pakistan in ODI Series again 12 players batted for Pakistan

पाकिस्तान ने फिर खिलाए 12 बल्लेबाज, लेकिन फिर भी वनडे सीरीज में हुआ न्यूजीलैंड से सूपड़ा साफ

  • पाकिस्तान की टीम को लगातार दूसरे वनडे मैच में 12 बल्लेबाज उतारने पड़े, लेकिन फिर भी वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ सूपड़ा साफ हो गया। तीसरा वनडे मैच भी पाकिस्तान बुरी तरह हारा है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 April 2025 01:39 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान ने फिर खिलाए 12 बल्लेबाज, लेकिन फिर भी वनडे सीरीज में हुआ न्यूजीलैंड से सूपड़ा साफ

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों लगातार तीसरे वनडे मैच में करारी हार मिली और इसी के साथ मेजबान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज को कीवी टीम ने 3-0 से जीता। हैरानी वाली बात ये रही कि लगातार दूसरे मैच में कनकशन के कारण पाकिस्तान की ओर से 12 बल्लेबाज क्रीज पर उतरे और दोनों ही बार टीम को हार मिली। पहले मैच में 73, दूसरे मैच में 84 और तीसरे मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 43 रनों से हराया। ये मैच 42-42 ओवर का था, क्योंकि बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ था।

इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हालांकि, कप्तान का ये फैसला सही साबित रहा था, क्योंकि पहली सफलता 13 रन के कुल स्कोर पर मिल गई थी। इसके बाद साझेदारियों का दौर चला और न्यूजीलैंड की टीम 42-42 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 264 रन बनाए। 58 रन रीस मारिउ ने बनाए, जबकि 59 रनों की पारी कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने खेली। 4 विकेट आकिफ जावेद को मिले, जबकि दो विकेट नसीम शाम को मिले। फहीम अशरफ और सूफियान मुकीम एक-एक विकेट निकालने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें:सुरक्षाकर्मियों के रोके भी नहीं रुके खुशदिल शाह, पाकिस्तानी क्रिकेटर का हुआ पंगा

वहीं, 265 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम को दमदार शुरुआत मिली। इमाम उल हक रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। उनके सिर पर गेंद लगी थी। इसके बाद क्रीज पर बाबर आजम आए। उन्होंने 58 गेंदों में 50 रन बनाए। वहीं, ईमान की जगह कनकशन के तौर पर नंबर चार पर उस उस्मान खान खेले। इस तरह कुल 12 बल्लेबाज मैदान पर उतरे, लेकिन टीम 40 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 221 रन बना सकी। पिछले मैच में हारिस राउफ रिटायर्ड हर्ट हुए थे और उनके कनकशन की वजह से दूसरे मैच में भी 12 खिलाड़ी उतरे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |