New Zealand ODI Squad Announce for Pakistan series Nick Kelly and Muhammad Abbas called up Tom Latham to captain पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तानी को ही उतारेगी न्यूजीलैंड की टीम, वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand ODI Squad Announce for Pakistan series Nick Kelly and Muhammad Abbas called up Tom Latham to captain

पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तानी को ही उतारेगी न्यूजीलैंड की टीम, वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान

  • पाकिस्तान सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम का ऐलान हो गया है। निक केली और मोहम्मद अब्बास को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है। टॉम लैथम इस सीरीज में कीवी टीम के कप्तान होंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 08:37 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तानी को ही उतारेगी न्यूजीलैंड की टीम, वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान

पाकिस्तान के खिलाफ 29 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तानी शख्स को ही उतारने का फैसला किया है। दो नए खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है, क्योंकि कीवी टीम के प्रमुख खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। यही कारण है कि मिचेल सैंटनर भी उपलब्ध नहीं हैं और उनकी जगह टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे। वेलिंगटन के दमदार खिलाड़ी निक केली और मुहम्मद अब्बास को वनडे टीम में जगह दी गई है।

निक केली का सिलेक्शन न्यूजीलैंड की टीम में डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन करने की वजह से हुआ है। वह विल यंग के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। वह प्लंकेट शील्ड में टॉप स्कोरर थे। चार शतक भी उन्होंने सीजन में जड़े थे। अब्बास की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ न्यूजीलैंड ए के लिए कुछ मैच खेले थे। वहां उन्होंने एक शतक के साथ 340 रन बनाए थे। इसी प्रदर्शन के आधार पर उनको वनडे टीम में जगह मिली है। न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ जीत ली है। एक मुकाबला अभी भी बाकी है, लेकिन मेजबान 3-1 से आगे हैं।

ये भी पढ़ें:आज अहमदाबाद में सजेगा IPL का मंच, गुजरात वर्सेस पंजाब मैच को ऐसे देखिए LIVE

पाकिस्तान में जन्मे अब्बास एक साल की उम्र में अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे और वे अजहर अब्बास के बेटे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के साथ-साथ ऑकलैंड और वेलिंगटन के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है और वर्तमान में फायरबर्ड्स के सहायक कोच हैं। 21 वर्षीय ऑलराउंडर को घरेलू सर्किट में सबसे होनहार युवा व्हाइट-बॉल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और वह टीम में मध्य क्रम की बल्लेबाजी की गहराई के साथ-साथ बाएं हाथ के सीम गेंदबाजी विकल्प को भी शामिल करेंगे।

न्यूजीलैंड की वनडे टीम इस प्रकार है

टॉम लैथम (कप्तान), आदि अशोक, माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, डेरिल मिचेल, विल ओराउर्के, बेन सीयर्स, नैथन स्मिथ, विल यंग, मुहम्मद अब्बास और निक केली।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |