pacer Mohammed Shami shine for bengal in Vijay Hazare Trophy knockout match against Haryana विजय हजारे ट्रॉफी में भी मोहम्मद शमी का दिखा जलवा, हरियाणा के खिलाफ चटकाए तीन विकेट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pacer Mohammed Shami shine for bengal in Vijay Hazare Trophy knockout match against Haryana

विजय हजारे ट्रॉफी में भी मोहम्मद शमी का दिखा जलवा, हरियाणा के खिलाफ चटकाए तीन विकेट

  • तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में बंगाल के लिए खेलते हुए 10 ओवर में तीन विकेट लेकर 61 रन खर्च किए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
विजय हजारे ट्रॉफी में भी मोहम्मद शमी का दिखा जलवा, हरियाणा के खिलाफ चटकाए तीन विकेट

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ मैच में दमदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे मोहम्मद शमी की नजरें आगामी इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी जाने वाली स्क्वॉड में जगह बनाने पर हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 में हुए वनडे विश्व कप के फाइनल के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल उनके एड़ी की सर्जरी भी हुई थी, जिसके कुछ महीने बाद उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी की है।

मोहम्मद शमी ने नॉकआउट मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ 10 ओवर में 61 रन देते हुए तीन विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शमी को पहली सफलता छठे ओवर में मिली। उन्होंने हरियाणा के ओपनर हिमांशु राणा को आउट किया। पहले स्पेल में शमी ने 6.67 की इकॉनमी से रन लुटाए लेकिन डेथ ओवर में उन्होंने अच्छी वपासी की और दिनेश बाना, अंशुल कंबोज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टखने की चोट से उबरने के बाद बंगाल के लिए तीनों प्रारूपों रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी20 और विजय हजारे वनडे में प्रभावशाली प्रदर्शन किया जिससे उनकी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद बढ़ गई थी। शमी सोशल मीडिया पर लगातार अपने ट्रेनिंग का वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। बुधवार को भी उन्होंने गेंदबाजी प्रैक्टिस की वीडियो शेयर की।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी से बड़ा था कमिंस के लिए भारत को BGT हराना! अब चोट से हैं परेशान

मोहम्मद शमी के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो मैच में खेलने की उम्मीद थी लेकिन बीसीसीआई की जारी विज्ञप्ति में कहा गया था, ‘’वह अपनी एड़ी की समस्या से पूरी तरह उबर चुके हैं। उन्होंने एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला और 43 ओवर किए और फिर उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के भी नौ मैच खेले, जहां उन्होंने लगभग हर मैच में अपने कोटे की पूरी गेंदबाजी की। इस दौरान उनके बाएं पैर के घुटने में सूजन होने लगी। यह गेंदबाजी करने के साथ-साथ और भी बढ़ने लगी। इस कारण उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे मैचों के लिए चयन योग्य नहीं समझा जाएगा।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |