Pakistan is unaware but BCCI has given its answer to ICC for Champions Trophy पाकिस्तान अनजान लेकिन BCCI ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दे दिया है अपना जवाब, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan is unaware but BCCI has given its answer to ICC for Champions Trophy

पाकिस्तान अनजान लेकिन BCCI ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दे दिया है अपना जवाब

  • यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी। यह आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वह मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 07:25 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान अनजान लेकिन BCCI ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दे दिया है अपना जवाब

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन कहां होगा इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच तकरार जारी है। पाकिस्तान जहां अपने ही देश में इस टूर्नामेंट का आयोजन करने पर अड़ा है, वहीं भारत सुरक्षा कारणों और दोनों देशों के बीच राजनेतिक मनमुटाव के चलते वहां जाना नहीं चाहता। कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी कि भारत ने इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। मगर शुक्रवार को पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने साफ कर दिया कि उन्हें बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें:हरियाणा के यशवर्धन ने 426 रन ठोक मचाई तबाही, तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

ऐसे में एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान को नहीं बल्कि आईसीसी को सूचित किया है कि वह पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में अब यह आईसीसी पर निर्भर करता है कि वह कैसे मेजबान देश को इसकी सूचना देता है और फिर कैसे टूर्नामेंट का आयोजन करता है।

भाषा की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी। यह आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वह मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे। आम तौर पर टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले कार्यक्रम की घोषणा की जाती है।’’

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का ऐलान; इस खिलाड़ी की अचाकन हुई एंट्री

ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराने के अलावा कोई चारा नहीं है। भारत के सभी मुकाबले यूएई में होने के चांसेस हैं। इसे ही आईसीसी न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुन सकता है। अगर टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाता है तो इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच भी यूएई में खेला जाएगा।

कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि 11 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो सकता है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |