Pakistan s T20 team has changed 4 captains in the last 14 months From Babar Azam to Md Rizwan to Salman Agha पिछले 14 महीने में बदल गए पाकिस्तान के 4 कप्तान, अब मोहम्मद रिजवान पर गिरी गाज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan s T20 team has changed 4 captains in the last 14 months From Babar Azam to Md Rizwan to Salman Agha

पिछले 14 महीने में बदल गए पाकिस्तान के 4 कप्तान, अब मोहम्मद रिजवान पर गिरी गाज

  • पाकिस्तान की टी20 टीम के पिछले 14 महीने में 4 कप्तान बदल चुके हैं। इनमें बाबर आजम से लेकर शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान से लेकर सलमान अली आगा तक का नाम शामिल हो गया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 March 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
पिछले 14 महीने में बदल गए पाकिस्तान के 4 कप्तान, अब मोहम्मद रिजवान पर गिरी गाज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल क्या है, ये किसी से छिपा नहीं है। पिछले तीन आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई है। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये रही है कि पिछले 14-15 महीने में टी20 टीम के ही चार कप्तान बदल गए हैं। हालांकि, इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने अपने नए कप्तानों को लंबा रन देने का फैसला किया है और इस बात की पुष्टि आधिकारिक तौर पर की है।

मंगलवार 4 मार्च को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि अब से टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा होंगे, जबकि वाइस कैप्टन शादाब खान होंगे। बोर्ड ने बताया है कि वे टी20 एशिया कप 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक टीम के कप्तान होंगे। इन दोनों टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम कैसा प्रदर्शन करेगी, इसके आधार पर उनकी कप्तानी का आंकलन होगा। इसके अलावा बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद बैक किया है। रिजवान को बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2027 तक टीम का कप्तान घोषित किया है।

ये भी पढ़ें:भारत से सेमीफाइनल में 'पंगा' मत लो, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अब बात करते हैं कि पिछले कप्तान कौन-कौन रहे हैं। आपको बता दें, बाबर आजम वर्ल्ड कप 2023 तक पाकिस्तान की तीनों फॉर्मेट की टीम के कप्तान थे। इसके बाद उनसे हर फॉर्मेट की कप्तानी छीन ली गई। बोर्ड ने उस समय टी20 टीम का कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को बनाया था और टेस्ट कप्तान शान मसूद को सौंपी गई। हालांकि, शाहीन अफरीदी की कप्तानी पाकिस्तान चार महीने खेला और कुछ ही टी20 मैचों के बाद शाहीन से कप्तानी छीन ली गई।

एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में तख्तापलट हुआ और बाबर आजम फिर से कप्तान बनाए गए। मार्च 2024 से अक्तूबर 2024 तक बाबर टी20 और वनडे टीम के कप्तान रहे। इस दौरान टीम ने खराब प्रदर्शन किया तो कप्तानी उठाकर सीमित ओवरों की क्रिकेट की मोहम्मद रिजवान को सौंप दी गई। रिजवान की कप्तानी अब तक अच्छी रही, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। इसके बाद उनसे टी20 टीम की कप्तानी छीन ली गई और सलमान अली आगा को कप्तान घोषित कर दिया गया। इस तरह चार कप्तान पिछले 14-15 महीने में बदले जा चुके हैं।