ग्राउंड से पानी हटाते हुए धड़ाम से गिरा पाकिस्तानी मैदानकर्मी, ऑस्ट्रेलिया खेमा रह गया हैरान
- ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान मैदान को साफ करते समय पाकिस्तानी मैदान कर्मी फिसलकर गिर गया, जिसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई खेमा हैरान रह गया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुक्रवार को बारिश होने के कारण ऑस्ट्रेलिया वर्सेस अफगानिस्तान मैच रद्द हो गया। ये तीसरा मौका है, जब टूर्नामेंट में बारिश के कारण मैच रद्द हुआ है। बारिश के कारण गीली आउटफील्ड को सुखाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाना कोई नई बात नहीं है। क्रिकेट के मैदान पर गीली आउटफील्ड को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर, फैन और अन्य चीजों का इस्तेमाल करते हुए देखा जा चुका है। शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के ग्राउंडस्टाफ ने कवर से पानी साफ करने के लिए बड़े मोपर्स का इस्तेमाल किया। हालांकि इस दौरान ग्राउंडस्टाफ जमीन पर गिर गए।
274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बारिश के खलल के समय 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 109 रन बनाए। बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। पिच के आस-पास की जगह को बारिश आने के बाद कवर कर दिया गया था। लेकिन कवर हटने के बाद उसके आस-पास पानी जमा हो गया था, जिसे हटाने के लिए ग्राउंडस्टाफ ने काफी प्रयास किए। इस दौरान मैदानकर्मियों ने मोपर्स का भी इस्तेमाल किया। हालांकि इस दौरान एक मैदानकर्मी ग्राउंड पर फिसलकर गिर गया। इस दौरान कैमरा ग्राउंडस्टाफ पर ही था।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिमन्यु मुकुंद ने कर्लिंग के साथ समानताएं देखीं। उन्होंने कहा, "मैंने यह खेल देखा है। मुझे लगता है कि यह कर्लिंग है।" उन्होंने मजाक में कहा, "कर्लिंग के साथ-साथ हम किसी को गिरते हुए भी देख रहे हैं।" इस दौरान कैमरा ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम की तरफ घूमा, जहां खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मैदान पर हो रही हलचल से हैरान रह गए।