PBKS vs MI Highlights: इंग्लिस-प्रियांश ने काटा गदर, पंजाब की टॉप-2 की सीट कंफर्म; मुंबई को रौंदा PBKS vs MI Live Score IPL 2025 Punjab Kings vs Mumbai Indians Match 69 Updates Hindi Jaipur Shreyas Iyer Hardik Pandya - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटPBKS vs MI Highlights: इंग्लिस-प्रियांश ने काटा गदर, पंजाब की टॉप-2 की सीट कंफर्म; मुंबई को रौंदा

PBKS vs MI Highlights: इंग्लिस-प्रियांश ने काटा गदर, पंजाब की टॉप-2 की सीट कंफर्म; मुंबई को रौंदा

PBKS vs MI Highlights: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। पीबीकेएस की टॉप-2 की सीट कंफर्म हो गई है।

PBKS vs MI Highlights: इंग्लिस-प्रियांश ने काटा गदर, पंजाब की टॉप-2 की सीट कंफर्म; मुंबई को रौंदा

हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर

Md.Akram | लाइव हिन्दुस्तान | Mon, 26 May 2025 11:34 PM
हमें फॉलो करें

PBKS vs MI Highlights: पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने सोमवार को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (एमआई) को सात विकेट से रौंदा। एमआई ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 185 रनों का टारगेट गिया, जिसे पीबीकेएस ने 18.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर चेज किया। पंजाब ने अंक तालिका में टॉप-2 में सीट कंफर्म कर ली है। पॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त चांस मिलता है। वहीं, मुंबई को अब एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ेगा। एमआई ने लीग चरण के समापन 14 मैचों में 16 अंकों के साथ किया। हार्दिक ब्रिगेड चौथे स्थान पर रही। पंजाब 14 मैचों में 19 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। प्रभसिमरन सिंह (13) पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। इसके बाद, जोश इंग्लिस और ओपनर प्रियांश आर्य ने गदर काटा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की और मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया। प्रियांश ने 35 गेंदों में 62 रन जोड़े। उन्होंने 9 चौके और दो छक्के लगाए। मिचेल सैंटनर ने 15वें ओवर में प्रियांश को पवेलियन भेजा। सैंटनर ने 18वें ओवर में इंग्लिश को एलबीडब्ल्यू किया। उन्होंने 42 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन सिक्स शामिल हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब की जीत की नैया पारी लगाई। उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और दो छक्के जमाए। अय्यर ने छक्का लगाकर जीत दिलाई। नेहल वढेरा ने दो गेंदों में नाबाद दो रन जुटाए।

इससे पहले, मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 184 रन बनाए। एमआई के लिए सर्वाधिक रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए। उन्होंने 39 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। सूर्या ने 34 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट कर ली थी। प्लेऑफ में पहुंच चुकी पीबीकेएस और एमआई का यह आखिरी लीग मैच है और दोनों में टॉप-2 को लेकर निर्णायक जंग है। पीबीकेएस और एमआई में से जिसे भी जीत मिलेगी, उसकी टॉप-2 में सीट पक्की हो जाएगी। पॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त चांस मिलता है।

टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी मुंबई टीम ने सधी हुई शुरुआत की। रयान रिकेलटन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की पार्टनरशिप की। रिकलटन ने 21 गेंदों में पांच चौको के जरिए 24 रनों बनाए। रोहित ने 21 गेंदों में 24 रन जुटाए, जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल है। तिलक वर्मा (1) का बल्ला नहीं चला। विल जैक्स ने 8 गेंदों में 17 रनों को योगदान दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 26 रन जोड़े। उन्होंने दो चौके और इतने ही छक्के मारे। नमन धीर ने 12 गेंदों में दो छक्कों की बदौलत 20 रन बटोरे। नमन और सूर्या ने आखिरी ओवर में विकेट गंवाया। मिचेल सैंटनर एक रन बनाकर नाबाद रहे। पीबीकेएस की ओर से अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाख और मार्को यान्सन ने दो-दो जबकि अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार ने एक-एक विकेट चटकाया।

PBKS 187/3 (18.3 ओवर)

MI 184/7 (20 ओवर)

26 May 2025, 11:19:32 PM IST

PBKS vs MI Live Score: पंजाब ने सात विकेट से जीता मैच

PBKS vs MI Live Score: पंजाब ने सात विकेट से मुंबई को रौंदा है। श्रेयस अय्यर 26 और नेहल दो रन बनाकर नाबाद रहे। श्रेयस ने छक्का लगाकर पंजाब को जीत की दहलीज पार कराई।

26 May 2025, 11:17:24 PM IST

PBKS vs MI Live Score: जोश इंग्लिश हुए एलबीडब्ल्यू

PBKS vs MI Live Score: जोश इंग्लिश की पारी का अंत हो गया है। उन्हें सैंटनर ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इंग्लिस ने 42 गेंदों में 73 रन बटोरे। उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए। पंजाब जीत की दहलीज पर हैं। पीबीकेएस को जीत के लिए 5 गेंदों में 13 रनों की जरूरत है। श्रेयस 20 और नेहल वढेरा 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

26 May 2025, 10:56:38 PM IST

PBKS vs MI Live Score: प्रियांश बने सैंटनर का शिकार

PBKS vs MI Live Score: स्पिनर मिचेल सैंटनर ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर प्रियांश आर्य का शिकार किया। प्रियांश ने 35 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने 9 चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने इंग्लिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की पार्टनरशिप की। इंग्लिश 62 और कप्तान श्रेयस अय्यर 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

26 May 2025, 10:46:27 PM IST

PBKS vs MI Live Score: प्रियांश और इंग्लिस ने ठोकी फिफ्टी

PBKS vs MI Live Score: प्रियांश और इंग्लिस ने फिफ्टी ठोक दी है। दोनों ने हार्दिक द्वारा डाले गए 12वें ओवर में पचासा पूरा किया। प्रियांश ने 17 गेंदों में दूसरी फिफ्टी लगाई जबकि इंग्लिस ने 29 गेंदों में पहला आईपीएल अर्धशतक कंप्लीट किया।

26 May 2025, 10:34:21 PM IST

PBKS vs MI Live Score: फिफ्टी के करीब प्रियांश और इंग्लिस

PBKS vs MI Live Score: मुंबई की दूसरे विकेट की तलाश जारी है। प्रियांश और इंग्लिस फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं। प्रियांश ने 39 और इंग्लिस ने 48 रन बना लिए हैं। 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 105/1 है।

26 May 2025, 10:17:29 PM IST

PBKS vs MI Live Score: पंजाब किंग्स पहुंची 60 के पार

PBKS vs MI Live Score: पंजाब किंग्स का सात ओवर के बाद स्कोर 61/1 है। प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस टिके हुए हैं। प्रियांश ने 14 गेंदो में 29 और इंग्लिस ने 12 गेंदों में 16 रन बना लिए हैं।

26 May 2025, 10:02:10 PM IST

PBKS vs MI Live Score: प्रभसिमरन सिंह हुए आउट

PBKS vs MI Live Score: पंजाब का पहला विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा है। उन्होंने 16 गेंदों में 13 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल है। बुमराह ने प्रभसिमरन को पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विनी कुमार के हाथों कैच कराया। उन्होंने प्रियांश के साथ 34 रों की साझेदारी की।

26 May 2025, 09:44:04 PM IST

PBKS vs MI Live Score: पंजाब किंग्स का पारी का आगाज

PBKS vs MI Live Score: पंजाब किंग्स का पारी का आगाज हो गया है। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में 10 रन दिए। प्रियांश ने दो चौकों समेत 9 रन बटोरे। दीपक चाहर ने दूसरा ओवर मेडन डाला।

26 May 2025, 09:23:03 PM IST

PBKS vs MI Live Score: पंजाब को मिला 185 का लक्ष्य

PBKS vs MI Live Score: मुंबई ने पंजाब को 185 रनों का टारगेट दिया है। अर्शदीप ने 20वें ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ तीन रन दिए और दो विकेट हासिल किए। उन्होंने पहली गेंद पर नमन धीर (20) और आखिरी गेंद पर सूर्या (57) को अपने जाल में फंसाया।

26 May 2025, 09:17:18 PM IST

PBKS vs MI Live Score: सूर्या ने ठोका अर्धशतक

PBKS vs MI Live Score: सूर्या ने 34 गेंदों में अर्धशतक ठोका है। यह उनका मौजूदा सीजन में पांचवां और आईपीएल करियर का 29वां अर्धशतक है। वैशाख ने 19वें ओवर में 23 रन लुटाए। सूर्या ने दो चौके जबकि नमन ने दो छक्के लगाए।

26 May 2025, 09:04:34 PM IST

PBKS vs MI Live Score: हार्दिक नहीं खेल सके बड़ी पारी

PBKS vs MI Live Score: मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट गए हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 15 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के जरिए 26 रनों का योगदा दिया। यान्सन ने 17वें ओवर में हार्दिक को विकेटकीपर प्रभसिमरन को कैच कराया। उन्होंने सूर्या के साथ 44 रनों की साझेदारी की। सूर्या 44 और नमन धीर 3 न बनाकर क्रीज पर हैं।

26 May 2025, 08:55:39 PM IST

PBKS vs MI Live Score: फिफ्टी की ओर सूर्यकुमार

PBKS vs MI Live Score: सूर्यकुमार फिफ्टी की ओर बढ़ रहे हैं। वह 28 गेंदों में 37 रन बना चुके हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। हार्दिक ने 10 गेंदो में 18 रन बना लिए हैं। 15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 131/4 है।

26 May 2025, 08:40:50 PM IST

PBKS vs MI Live Score: विल जैक्स की पारी का अंत

PBKS vs MI Live Score: विल जैक्स की पारी का अंत हो गया है। उन्होंने 8 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के दम पर 17 रन बटोरे। वैशाख ने 13वें ओवर में जैक्स को यान्सन के हाथों लपकवाया।

26 May 2025, 08:31:39 PM IST

PBKS vs MI Live Score: तिलक वर्मा हुए फुस्स

PBKS vs MI Live Score: मुंबई ने तीसरा विकेट तिलक वर्मा के रूप में गिरा है। वह फुस्स रहे। तिलक ने चार गेंदों में महज 1 रन बनाया। उन्हें वैशाख ने 11वें ओवर में अर्शदीप को कैच कराया।

26 May 2025, 08:24:20 PM IST

PBKS vs MI Live Score: रोहित शर्मा बने हरप्रीत का शिकार

PBKS vs MI Live Score: रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 21 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली। वह 10वें ओवर में हरप्रीत का शिकार बने। रोहित ने तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला और नेहल वढेरा ने शानदार कैच लपक लिया। रोहित ने सूर्या के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रनों की पार्टनरशिप की। सूर्या 28 और तिलक वर्मा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

26 May 2025, 08:12:34 PM IST

PBKS vs MI Live Score: मुंबई की रनों की रफ्तार थमी

PBKS vs MI Live Score: मुंबई की रनों की रफ्तार थम गई है। 8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 64/1 है। रोहित 17 गेंदों में 22 जबकि सूर्या 11 गेंदों में 12 बनाकर क्रीज पर हैं।

26 May 2025, 08:00:32 PM IST

PBKS vs MI Live Score: रिकलटन सस्ते में लौटे पवेलियन

PBKS vs MI Live Score: मुंबई को पहला झटका रयान रिकलटन के रूप में लगा है। उन्होंने 11 गेंदों में 16 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल है। उन्हें यान्सन ने छठे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान अय्यर के हाथों लपकवाया। रिकलटन ने रोहित (17*) के साथ 45 रनों की साझेदारी की। रोहित का साथ देने के लिए सूर्यकुमार यादव (5*) आए हैं। एमआई का पावरप्ले में स्कोर 52/1 है।

26 May 2025, 07:55:11 PM IST

PBKS vs MI Live Score: रोहित ने हरप्रीत को लिया आड़े हाथ

PBKS vs MI Live Score: रोहित ने पांचवें ओवर में स्पिनर हरप्रीत बरार को आड़े हाथ लिया। रोहित ने तीसरी गेंद पर छक्का और अगली पर चौका लगाया। बरार ने कुल 13 रन दिए।

26 May 2025, 07:47:07 PM IST

PBKS vs MI Live Score: रोहित शर्मा ने खोले अपने हाथ

PBKS vs MI Live Score: रोहित शर्मा (5*) ने अपने हाथ खोले हैं। उन्होंने सात खेलने के बाद चौका लगाया है। रोहित ने मार्को यान्सन द्वारा डाले गए तीसरे ओवर की आखिरी गेंद को बाउंड्री के पार भेजा। रिकलटन 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

26 May 2025, 07:34:51 PM IST

PBKS vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस की पारी हुई शुरू

PBKS vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस की पारी शुरू हो चुकी है। रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने उतरे हैं। अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में 8 रन खर्च किए, जो रिकेल्टन के बल्ले से निकले।

26 May 2025, 07:20:47 PM IST

PBKS vs MI Live Score: इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट लिस्ट

PBKS vs MI Live Score: पंजाब किंग्स प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, मुशीर खान

मुंबई इंडियंस: कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू

26 May 2025, 07:10:22 PM IST

PBKS vs MI Live Score: दोनों की प्लेइंग इलेवन

PBKS vs MI Live Score: पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

26 May 2025, 07:03:00 PM IST

PBKS vs MI Live Score: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस

PBKS vs MI Live Score: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

26 May 2025, 06:30:22 PM IST

PBKS vs MI Live Score: कुछ देर में होगा टॉस

PBKS vs MI Live Score: पंजाब बनाम मुंबई मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। कप्तान श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या सात बजे टॉस के लिए मैदान पर मौजूद होंगे।

26 May 2025, 06:00:30 PM IST

PBKS vs MI Live Score: दोनों टीमों का जयपुर में रिकॉर्ड

PBKS vs MI Live Score: पीबीकेएस और एमआई का जयपुर के सवाई मानिसंह स्टेडियम में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। पंजाब ने यहां 8 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ दो जीते और 6 में हार का मुंह देखा। दूसरी ओर, मुंबई ने 11 मैचों से सात जीते और सात में हार झेली।

26 May 2025, 05:30:28 PM IST

PBKS vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी?

PBKS vs MI Live Score: सवाई मान सिंह स्टेडियम की छोटी बाउंड्री और बल्लेबाजी के लिए आसान परिस्थितियां आज के मैच को बड़े स्कोर वाला मुकाबला बनाने का संकेत देते हैं। दोनों टीमों की गेंदबाजी योजनाओं की परीक्षा होगी। इस मामले में हालांकि मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी दिख रहा है क्योंकि जसप्रीत बुमराह शानदार लय में हैं। बुमराह ने जारी सीजन में सिर्फ 9 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने चोट के कारण तीन महीने तक खेल से दूर रहने के बाद अच्छी फॉर्म दिखाई है। मुंबई इंडियंस के अन्य गेंदबाजों ने भी इस विभाग में बराबरी से जिम्मेदारी साझा की है। ट्रेंट बोल्ट (जो 19 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं) और दीपक चाहर (11 विकेट) की नए गेंदबाजों की जोड़ी ने शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाकर बुमराह काम थोड़ा आसान कर दिया है।

26 May 2025, 05:00:19 PM IST

PBKS vs MI Live Score: सबसे ज्यादा रन और विकेट

PBKS vs MI Live Score: पीबीकेएस बनाम एमआई मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। एमआई का हिस्सा रोहित ने पंजाब के खिलाफ 24 मैचों में 602 रन बनाए हैं। वहीं, मुंबई के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमार ने दोनों टीमों की बीच सबसे अधिक शिकार किए हैं। उन्होंने 16 मैचों में 23 विकेट चटकाए हैं।

26 May 2025, 04:29:48 PM IST

PBKS vs MI Live Score: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

PBKS vs MI Live Score: पीबीकेएस और एमआई ने आपस में कुल 32 मैच खेले हैं। पंजाब ने 15 जबकि मुंबई ने 17 मैचों में जीत हासिल की है। दोनों टीमों की मौजूदा सीजन में पहली बार टक्कर होगी।

26 May 2025, 03:49:07 PM IST

PBKS vs MI Live Score: पंजाब किंग्स स्क्वॉड

PBKS vs MI Live Score: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, विजयकुमार विशक, जेवियर बार्टलेट, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, मुशीर खान, पाइला अविनाश, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन। मिशेल ओवेन, हरनूर सिंह।

26 May 2025, 03:49:08 PM IST

PBKS vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस स्क्वॉड

PBKS vs MI Live Score: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अर्जुन तेंदुलकर, रॉबिन मिंज, बेवॉन जैकब्स, कर्ण शर्मा, अश्विनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत। रघु शर्मा।

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |