Preity Zinta Reacts to Shreyas Iyer Missing ton During GT vs PBKS IPL 2025 Match Says Some 97s are better than a hundred कुछ 97 शतक से...श्रेयस अय्यर का 'दिल टूटने' पर प्रीति जिंटा को नहीं अफसोस, ये चीज आई सबसे ज्यादा पसंद, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Preity Zinta Reacts to Shreyas Iyer Missing ton During GT vs PBKS IPL 2025 Match Says Some 97s are better than a hundred

कुछ 97 शतक से...श्रेयस अय्यर का 'दिल टूटने' पर प्रीति जिंटा को नहीं अफसोस, ये चीज आई सबसे ज्यादा पसंद

  • प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के सेंचुरी से चूकने पर प्रतिक्रिया दी है। पंजाब ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
कुछ 97 शतक से...श्रेयस अय्यर का 'दिल टूटने' पर प्रीति जिंटा को नहीं अफसोस, ये चीज आई सबसे ज्यादा पसंद

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के कप्तान श्रेयस अय्यर का मंगलवार को आईपीएल 2025 में दिल टूट गया। अय्यर महज तीन रनों से अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए। उन्होंने अहमदाबाद के मैदान पर गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के ठोके। श्रेयस की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब ने 243/5 ने का स्कोर खड़ा किया और 11 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। पहली बार पंजाब की ओर से खेलने उतरे श्रेयस प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। यह पंजाब का 18वें सीजन में पहला मैच था। श्रेयस के सेंचुरी से चूकने पर पीबीकेएस की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि कुछ 97 रन की पारियां शतक से बेहतर होती हैं।

प्रीति ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पीबीकेएस की जीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत। कुछ 97 रन की पारियां शतक से बेहतर होती हैं। श्रेयस को सलाम है, जिन्होंने शानदार क्लास, लीडरशिप और आक्रामकता दिखाई। जिस तरह से टीम एक यूनिट के रूप में खेली, वो चीज मुझे बहुत पसंद आई।'' उन्होंने साथ ही पंजाब की जीत के में अहम भूनिभाने वाले अन्य खिलाड़ियों की भी सराहना की। प्रीति ने लिखा, "विजयकुमार वैशाख, प्रियांश आर्य, मार्को यान्सन, अर्शदीप सिंह और शशांक सिंह को बहुत-बहुत बधाई।" बता दें कि श्रेयस को शतक के करीब पहुंचने के बाद आखिरी ओवर में स्ट्राइक नहीं मिली। वह शशांक की आक्रामक बल्लेबाजी के कारण सेंचुरी से चूक गए। शशांक ने मोहम्मद सिराज द्वारा डाले गए 20वें ओवर में पांच चौके लगाए। उन्होंने 16 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन बटोरे।

ये भी पढ़ें:IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले 5 प्लेयर, मैक्सवेल निकले सबसे आगे

श्रेयस ने जीटी वर्सेस पीबीकेएस मैच के बाद कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत खुश हूं। पहले मैच में 97 रन बनाना हमेशा ही सोने पर सुहागा होता है। इससे बेहतर कोई एहसास नहीं हो सकता है।'' शशांक ने खुलासा किया कि कप्तान श्रेयस ने ही उन्हें उनके शतक की परवाह के बिना बड़े शॉट खेलने की हिदायत दी थी। पंजाब की जीत के बाद शशांक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने स्कोरबोर्ड नहीं देखा। लेकिन पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद मैंने स्कोरबोर्ड देखा और श्रेयस 97 रन पर थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ नहीं कहा। वह मेरे पास आए और मुझसे कहा, शशांक मेरे शतक की चिंता मत करो। निश्चित तौर पर मैं उनसे कहने जा रहा था कि क्या मुझे एक रन लेकर स्ट्राइक उन्हें देनी चाहिए।’’ शशांक ने कहा, ‘‘यह कहने के लिए बहुत बड़ा दिल और साहस चाहिए क्योंकि टी20 में खासकर आईपीएल में शतक आसानी से नहीं बनते।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |