Rohit Sharma and Virat Kohli Should Retire EX Indian Cricketer Surinder Khanna Urges Selectors said we cry रोहित और विराट को कर दो रिटायर? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सिलेक्टर्स से की डिमांड, कहा- हम रोते हैं, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma and Virat Kohli Should Retire EX Indian Cricketer Surinder Khanna Urges Selectors said we cry

रोहित और विराट को कर दो रिटायर? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सिलेक्टर्स से की डिमांड, कहा- हम रोते हैं

  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपने फ्यूचर को लेकर कोई फैसला लेना चाहिए। उन्होंने साथ ही सिलेक्टर्स से एक डिमांड भी की।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on
रोहित और विराट को कर दो रिटायर? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सिलेक्टर्स से की डिमांड, कहा- हम रोते हैं

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और आलोचकों के निशाने पर हैं। कोहली ने पर्थ में शतक लगाया था लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। मेलबर्न में हार झेलने के बाद रोहित और विराट के टेस्ट फ्यूचर को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना का मानना है कि अब समय आ गया है कि रोहित और विराट को अपने फ्यूचर को लेकर कोई फैसला लेना चाहिए। उन्होंने साथ ही सिलेक्टर्स से एक डिमांड भी की। सुरिंदर ने इशारों-इशारों में कहा कि अगर दोनों कोई फैसले नहीं लेते हैं तो फिर चयनकर्ताओं को उन्हें रिटायर कर देना चाहिए।

रोहित-विराट क्या कर रहे हैं?

68 वर्षीय सुरिंदर ने एएनआई से कहा, ''रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या कर रहे हैं? ऋषभ पंत से ध्यान हटाइए। वह पहले दिन से ही ऐसे ही खेलता था। वह ऐसी गलतियां करता रहेगा। मुझे कोहली और रोहित के बारे में बताइए। वे पिछली 40-45 पारियों से क्या कर रहे हैं? अगर सिलेकटर्स उन्हें बाहर नहीं करते हैं तो दोनों को खुद ही बाहर बैठ जाना चाहिए। आप और मैं उन्हें बाहर नहीं कर सकते। वे जिस तरह की फॉर्म में हैं, अगर आप गेंदबाजी भी करेंगे तो वे आउट हो जाएंगे। मैं यह एक्सपीरियंस से कह रहा हूं। जो उनका स्कोरिंग शॉट है, उसे उन्हें क्यों नहीं खेलना चाहिए? डेविड गॉवर और गुंडप्पा विश्वनाथ ने कट शॉट खेलकर ढेर सारे रन बनाए।"

ये भी पढ़ें:समझना होगा कि...पंत की रोहित ने लगाई क्लास, गिल को ड्रॉप करने पर तोड़ी चुप्पी

'हम देखते हैं और हम रोते हैं'

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, "हमारे बल्लेबाज कोहली और रोहित फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में सिलेक्टर्स को फैसला लेना चाहिए। अगर वे घोषणा नहीं कर रहे हैं तो चयनकर्ताओं को कुछ घोषणा करनी चाहिए। अगले टेस्ट में युवाओं को मौका दें, हम जीतेंगे, जैसे बुमराह की अगुआई में हमने पहला टेस्ट जीता था। हमने ऑस्ट्रेलिया को मात दी। रोहित के वापस आने के बाद से हम संघर्ष कर रहे हैं। मेरी बातें कठोर लग सकती हैं लेकिन अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको कठोर निर्णय लेने होंगे। हम देखते हैं, हम रोते हैं, हमें यह कहने का अधिकार है।" पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।

ये भी पढ़ें:कोहली कितने साल और खेलेंगे, रोहित कब लेंगे फैसला? रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

दोनों का सीरीज में ऐसा प्रदर्शन

बता दें कि मौजूदा बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में बुमराह ने कप्तानी की थी क्योंकि रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण उपलब्ध नहीं थे। रोहित ने दूसरे मैच में टीम की कमान संभाली लेकिन ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीतने में सफल रहा। तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर छूटा जबकि मेलबर्न में आयोजित चौथे मुकाबले में भारत ने 184 रनों से हार झेली। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। रोहित ने सीरीज में अभी तक पांच पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं। वह चार बार दहाई अंक में नहीं पहुंचे। वहीं, कोहली ने सात पारियों में 27.83 की औसत से 167 रन जुटाए हैं। वह भी चार बार सिंगल डिजिट स्कोर पर पवेलियन लौटे। दोनों बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी छाप नहीं छोड़ पाए थे।