मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा रोहित शर्मा स्टैंड, 2 अन्य दिग्गजों के नाम का भी हुआ ऐलान
- मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की तरह रोहित शर्मा के नाम पर भी स्टैंड बनेगा। इस बात की पुष्टि हो चुकी है। मुंबई क्रिकेट संघ ने अपनी एजीएम में ये फैसला लिया है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के पूर्व महान क्रिकेटरों के नाम पर स्टैंड हैं, जिनमें सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का नाम शामिल है। इस लिस्ट में अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी जुड़ने वाला है। वानखेड़े स्टेडियम में अब रोहित शर्मा के नाम का भी स्टैंड होगा। इस बात की पुष्टि हो चुकी है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी एमसीए ने रोहित शर्मा के स्टैंड के नाम के प्रपोजल को अप्रूवल दे दिया है।
यह निर्णय मंगलवार 15 अप्रैल को आयोजित एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान लिया गया। इसके अतिरिक्त दो अन्य स्टैंड के नाम भी बदले जाने हैं। एक स्टैंड पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार और एक अन्य स्टैंड महान बल्लेबाज अजीत वाडेकर के सम्मान में रखा जाएगा। इसकी पुष्टि एमसीए ने की है। क्रिकेट संस्था ने एक बयान में कहा, "सदन ने सर्वसम्मति से स्टैंड के नामकरण को मंजूरी दे दी है।"
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के ग्रैंड स्टैंड लेवल 3 को शरद पवार स्टैंड के नाम से जाना जाएगा, जबकि ग्रैंड स्टैंड लेवल 4 को अजीत वाडेकर स्टैंड के नाम से जाना जाएगा। वहीं, दिवेचा पैवेलियन लेवल 3 को रोहित शर्मा स्टैंड के नाम से जाना जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, 2011 वनडे विश्व कप फाइनल की मेजबानी करने वाले इस वानखेड़े स्टेडियम में पहले से ही भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गजों के नाम पर स्टैंड हैं, जिनमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट और दिलीप वेंगसरकर शामिल हैं।
बहुत कम बार देखा गया है कि जो खिलाड़ी एक्टिव हैं, उनके नाम पर किसी स्टेडियम में कोई स्टैंड या पवेलियन बनाया जाए। मौजूदा समय में रोहित शर्मा के साथ ऐसा हो रहा है, लेकिन पूर्व में विराट कोहली और एमएस धोनी समेत कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो चुका है। मुंबई क्रिकेट संघ रोहित शर्मा स्टैंड और अन्य दो के स्टैंड के अनावरण के लिए कोई प्रोग्राम भी आयोजित कर सकता है।