संजू सैमसन और कोच अभिषेक नायर की सिंगिंग पर सूर्यकुमार यादव बोले- आप मुंबई आ रहे हैं, लेकिन...
- कोलकाता टी20 मैच से पहले संजू सैमसन और कोच अभिषेक नायर की सिंगिंग को देखकर मजे लेते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि आप मुंबई आ रहे हैं, लेकिन चेन्नई, पुणे और राजकोट में ऑडिशन देने के बाद।

टीम इंडिया को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में उतरना है। इस मैच के लिए कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में तैयारियां चल रही हैं। भारतीय टीम ने नेट्स पर काफी पसीना बहाया, लेकिन टीम बॉन्डिंग सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ी और कोच सिंगिंग करते नजर आए। इसी पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मजे लिए। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और कोच अभिषेक नायर की सिंगिंग को देखकर सूर्या ने एक मजेदार कमेंट सैमसन की पोस्ट पर किया और कहा कि आप मुंबई आ रहे हैं।
टीम बॉन्डिंग सेशन के दौरान की सिंगिंग का वीडियो संजू सैमसन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। सैमसन और अभिषेक नायर इस वीडियो में गाना गा रहे हैं- उड़ता ही फिरूं इन हवाओं में कहीं...इस पोस्ट के कैप्शन में संजू ने लिखा, “कुछ भी असंभव नहीं है। क्या मैं मुंबई आ सकता हूं?” इसी पोस्ट पर सूर्या ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप मुंबई आ रहे हैं, लेकिन चेन्नई, राजकोट और पुणे ऑडिशन के बाद"

आप सोच रहे होंगे कि टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इन शहरों के नाम का जिक्र क्यों कर रहे हैं तो आपको बता देते हैं कि कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के बाद दूसरा मुकाबला इस सीरीज का चेन्नई में होगा, तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा और फिर चौथे मैच का आयोजन पुणे में होगा। इसके बाद सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। इस तरह कप्तान सूर्या ने मजे लेते हुए कहा है कि आपको इन शहरों में भी ऑडिशन देना होगा।
अगर आप इंडिया कि सिंगिंग रियलिटी शो को जरा भी फॉलो करते होंगे तो आपको पता होगा कि जज उस शो में अक्सर ये बात बोलते हैं कि आप मुंबई नहीं आ सकते...किसी अन्य शहर में जब ऑडिशन होते हैं और कोई सिंगर अच्छा नहीं गाता है तो उसे यही बोला जाता है कि आप मुंबई नहीं आ सकते। ऐसा कुछ सूर्या ने भी कहा है।