Shubman Gill become fastest Indian player in the history of IPL to complete 1000 Runs in IPL at a venue IPL के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने शुभमन गिल, टूटते-टूटते बचा क्रिस गेल का महारिकॉर्ड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill become fastest Indian player in the history of IPL to complete 1000 Runs in IPL at a venue

IPL के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने शुभमन गिल, टूटते-टूटते बचा क्रिस गेल का महारिकॉर्ड

शुभमन गिल इसी के साथ आईपीएल के इतिहास में किसी भी स्टेडियम में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में ये कमाल करने में 31 पारियां ली थी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 March 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
IPL के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने शुभमन गिल, टूटते-टूटते बचा क्रिस गेल का महारिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी जीटी की टीम को धाकड़ शुरुआत मिली। शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने पहले 6 ओवर में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 66 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने 32-32 रनों का योगदान दिया। गिल ने अपनी इस छोटी सी पारी के दम पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1000 रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने यह उपलब्धि मात्र 19वीं पारी में हासिल की।

ये भी पढ़ें:2020 के बाद ODI में किसने खेली सबसे अधिक 50+ की पारियां, कोहली से आगे बाबर

शुभमन गिल इसी के साथ आईपीएल के इतिहास में किसी भी स्टेडियम में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में ये कमाल करने में 31 पारियां ली थी। गिल ने यह कारनामा मात्र 20 पारियों में किया।

वहीं आईपीएल के एक वेन्यू पर सबसे तेज 1000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। यूनिवर्स बॉस ने यह कारनामा बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मात्र 19 पारियों में किया था।

ये भी पढ़ें:केएल राहुल की वापसी तय, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेंगे IPL 2025 का पहला मैच

आईपीएल में किसी मैदान पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

19 पारी - क्रिस गेल बेंगलुरु में

20 पारी - शुभमन गिल अहमदाबाद में*

22 पारी - डेविड वॉर्नर हैदराबाद में

26 पारी - शॉन मार्श मोहाली में

31 पारी - सूर्यकुमार यादव वानखेड़े में

बता दें, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस अपना-अपना पहला मैच हारकर यहां पहुंची है। जीटी को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स से तो एमआई को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों की नजरें इस मैच को अपने नाम कर पॉइंट्स टेबल में जीत का खाता खोलने पर होगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |