DC vs SRH KL Rahul to play ipl 2025 first match against Sunrisers Hyderabad hints Vipraj Nigam केएल राहुल की वापसी तय, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेंगे आईपीएल 2025 का पहला मैच, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़DC vs SRH KL Rahul to play ipl 2025 first match against Sunrisers Hyderabad hints Vipraj Nigam

केएल राहुल की वापसी तय, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेंगे आईपीएल 2025 का पहला मैच

  • आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच मिस करने के बाद केएल राहुल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेल सकते हैं। राहुल पहले बच्चे के जन्म के कारण मैच से बाहर थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
केएल राहुल की वापसी तय, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेंगे आईपीएल 2025 का पहला मैच

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में पहला मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतर सकते हैं। अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण राहुल लखनऊ के खिलाफ पहले मैच से बाहर थे। दिल्ली कैपिटल्स के विपराज निगम ने संकेत दिया कि केएल राहुल 30 मार्च को वाइजैग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू कर सकते हैं।

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रूपये में खरीदा था। अपने अपार अनुभव के बावजूद उन्होंने कप्तानी नहीं करने का फैसला किया और यह जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी गई। केएल राहुल पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले मैच में हीरो रहे विपराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले राहुल की उपलब्धता के बारे में बात की।

निगम ने कहा, ''निश्चित तौर पर, इस बार हमारी टीम में केएल राहुल भी होंगे। जिससे टीम और संतुलित होगी। आप एक मैच के आधार पर किसी टीम को जज नहीं कर सकते। हमारे सभी खिलाड़ी अनुभवी और बहुत सक्षम हैं और उम्मीद है कि हम इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

ये भी पढ़ें:RCB के प्रदर्शन को देख गदगद हुए डिविलियर्स, बताया पिछले सीजन से दस गुना बेहतर

निगम ने आईपीएल में पदार्पण मैच की चौथी ही गेंद पर एडेन माक्ररम जैसे शानदार बल्लेबाज का विकेट लिया। उन्होंने कहा, ''पहले मैच के लिये मैं कोचिंग स्टाफ और कप्तान का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने जिस तरह से मुझ पर भरोसा दिखाया। मैं नर्वस था लेकिन कुछ देर बाद सहज हो गया। पहले मैच में अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास बढता है और उम्मीद है कि यह लय कायम रहेगी।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |