AB de Villiers happy with Royal Challengers Bengaluru performance Balance of RCB squad is 10 times better than previous RCB के प्रदर्शन को देख गदगद हुए एबी डिविलियर्स, बताया पिछले सीजन से दस गुना बेहतर टीम, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AB de Villiers happy with Royal Challengers Bengaluru performance Balance of RCB squad is 10 times better than previous

RCB के प्रदर्शन को देख गदगद हुए एबी डिविलियर्स, बताया पिछले सीजन से दस गुना बेहतर टीम

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शानदार शुरुआत को देखते हुए एबी डिविलियर्स का मानना है कि इस बार टीम पिछले सत्रों की तुलना में दस गुना बेहतर लग रही है और उम्दा शुरूआत से आगे उसका काम आसान हो जायेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
RCB के प्रदर्शन को देख गदगद हुए एबी डिविलियर्स, बताया पिछले सीजन से दस गुना बेहतर टीम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 की दमदार शुरुआत की है। टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं। पहले मैच में टीम ने तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को धोया था, जबकि दूसरे मैच में पांच बार ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की हर कोई तारीफ कर रहा है। एबी डिविलियर्स का मानना है कि पिछले सीजन की तुलना में इस बार टीम संतुलित नजर आ रही है।

रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक पर सत्रह साल बाद हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। आरसीबी के लिये खेल चुके डिविलियर्स ने अपने पॉडकास्ट ‘एबी डिविलियर्स 360’ में कहा, ''इस बार आरसीबी टीम का संतुलन पिछले सत्रों से दस गुना बेहतर है।'' उन्होंने कहा, ''पिछले साल आईपीएल नीलामी के समय मैने कहा था कि आरसीबी को संतुलन की जरूरत है। यह गेंदबाजों, बल्लेबाजों या क्षेत्ररक्षकों को लेकर नहीं था। यह आईपीएल टीमों और विकल्पों में अच्छे संतुलन को लेकर था।''

ये भी पढ़ें:धोनी को सलाह देने की हिम्मत नहीं है...CSK के सपोर्ट स्टॉफ पर भड़के मनोज

डिविलियर्स ने कहा, ''मैने भुवनेश्वर कुमार को देखा तो मुझे लगा कि वह नहीं खेल रहा है और फिर दूसरे मैच में वह टीम में था। आपको यही तो चाहिए। पहले मैच में (केकेआर के खिलाफ) वह टीम में नहीं था और दूसरे मैच में वह किसी और की जगह टीम में था। यही वह संतुलन और गहराई है जो टीम को चाहिये होती है।''

उन्होंने कहा, ''आरसीबी की यह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ शुरूआत है। नतीजों के नजरिये से ही नहीं बल्कि टीम को देखकर भी। केकेआर को उसके घर पर हराना और फिर चेन्नई को चेपॉक पर मात देना शानदार रहा। अब इससे आगे अंकतालिका में राह आसान हो जाएगी।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |