SRH vs PBKS Mohammed Shami conceded 75 runs in his 4 overs spell Marcus Stoinis hits four consecutive sixes in last over 1,2,6,6,6,6...नहीं देखी होगी मोहम्मद शमी की ऐसा धुलाई, पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में ठोके 27 रन, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SRH vs PBKS Mohammed Shami conceded 75 runs in his 4 overs spell Marcus Stoinis hits four consecutive sixes in last over

1,2,6,6,6,6...नहीं देखी होगी मोहम्मद शमी की ऐसा धुलाई, पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में ठोके 27 रन

  • मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर में मार्कस स्टायनिस ने लगातार गेंदों पर चार छक्के जड़े। शमी ने शनिवार को पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में बिना विकेट लिए 75 रन खर्च किए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
1,2,6,6,6,6...नहीं देखी होगी मोहम्मद शमी की ऐसा धुलाई, पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में ठोके 27 रन

पंजाब किंग्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 246 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब किंग्स ने धमाकेदार शुरुआत के साथ अंत भी दमदार तरीके से किया। प्रभसिमरन और प्रियांश ने पंजाब को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई तो वहीं मार्कस स्टायनिस ने आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स का आईपीएल में ये दूसरा हाईएस्ट टोटल है। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई, खासकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 75 रन लुटाए।

पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। फैंस को उम्मीद रही होगी कि शायद पंजाब 230 के अंदर ही हैदराबाद को टारगेट दे पाएगी, क्योंकि सामने मोहम्मद शमी जैसा अनुभवी गेंदबाज था। हालांकि मोहम्मद शमी आखिरी ओवर से पहले तीन ओवर में 48 रन खर्च कर चुके थे लेकिन पैट कमिंस ने उनपर भरोसा जताया। शमी ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर एक रन दिया था। उसके बाद दूसरी गेंद पर दो रन बने। इसके बाद मार्कस स्टायनिस ने लगातार चार गेंदों पर चार छक्के जड़ दिए।

मार्कस स्टायनिस ने 11 गेंद में 34 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 75 रन लुटाए।

पंजाब की प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। चौथे ओवर में हर्षल पटेल ने प्रियांश आर्य को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। प्रियांश आर्य ने 13 गेंदों मे दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (36) रन बनाये। इसके बाद सातवें ओवर में इशान मलिंगा ने प्रभसिमरन सिंह को आउटकर हैदराबाद को दूसरी सफलता दिलाई। प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (42) रन बनाए।

ये भी पढ़ें:राहुल द्रविड़ से कुछ ऐसे गले मिले विराट कोहली, वीडियो देख आप करेंगे तारीफ; देखिए

नेहाल वढेरा (27) को भी मलिंगा ने आउट किया। शशांक सिंह (दो) और ग्लेन मैक्सवेल (तीन) हर्षल का शिकार बने। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में छह चौके और छह छक्के लगाते हुए (82) रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें 18वें ओवर में हर्षल ने आउट किया। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मार्कस स्टॉयनिस ने 11 गेंदों में चार छक्के और एक चौका लगाते हुए (नाबाद 34) रन बनाये। मार्को यानसन (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने चार विकेट लिये। इशान मलिंगा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |