RR vs RCB virat kohli met with head coach rahul dravid ahead of match against Rajasthan Royals watch video राहुल द्रविड़ से कुछ ऐसे गले मिले विराट कोहली, वीडियो देख आप करेंगे तारीफ; देखिए वीडियो, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RR vs RCB virat kohli met with head coach rahul dravid ahead of match against Rajasthan Royals watch video

राहुल द्रविड़ से कुछ ऐसे गले मिले विराट कोहली, वीडियो देख आप करेंगे तारीफ; देखिए वीडियो

  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने हेड कोच राहुल द्रविड़ से की मुलाकात की। कोहली ने द्रविड़ को गले भी लगाया। जिसका वीडियो राजस्थान ने शेयर किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
राहुल द्रविड़ से कुछ ऐसे गले मिले विराट कोहली, वीडियो देख आप करेंगे तारीफ; देखिए वीडियो

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला रविवार को जयपुर में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही है। राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ट्रेनिंग सेशन के दौरान बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से मिलते हुए नजर आए। भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ इस दौरान कोहली के साथ हंसी-मजाक करते दिखे।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर वीडियो में विराट कोहली काफी दूर से चलते हुए राहुल द्रविड़ के पास आए और नीचे झुककर राजस्थान के कोच को गले लगाया। इस दौरान दोनों हंसते हुए नजर आए। कोहली कोच के साथ मजाक करते हुए भी दिखे। राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''चाहे आप युवा हों या नंबर 18, पहले तो राहुल भाई से ही मिलना है।'' कोहली और द्रविड़ की मुलाकात के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी मौजूद रहे। विराट कोहली आईपीएल 2025 में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें:ऋषभ पंत ने 1108 दिनों के बाद क्यों की ओपनिंग? फ्लॉप हुए तो लपेटे में आए इरफान

इन दोनों टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जबकि राजस्थान को गुजरात टाइटन्स के हाथों 58 रन से करारी हार मिली। आरसीबी पांच मैचों में तीन जीत के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि राजस्थान इतने ही मैचों में दो जीत के साथ सातवें पायदान पर है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |