'जड्डू सिर्फ नाम नहीं, जड्डू मतलब ब्रैंड,' CSK का प्रोमो देख लोग बोले पुष्पा 3 का ट्रेलर है
- भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जल्द ही पीली जर्सी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। चेन्नई ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पुष्पा के स्टाइल में एंट्री मार रहे हैं।

भारतीय टीम के खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब आईपीएल में अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 22 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के कैंप में शामिल हो रहे हैं। भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी हाल में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह पुष्पा स्टाइल में एंट्री मारते हुए नजर आ रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पुष्पा 2 के सिग्नेचर गेस्चर की कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वीडियो में जडेजा ने कहा, ''जड्डू सिर्फ नाम नहीं, जड्डू मतलब ब्रैंड।'' वीडियो में जडेजा एक सफेद कार से उतर रहे हैं और उनके उतरने के दौरान बैकग्राउंड में पुष्पाराज मूवी का गाना चल रहा है। वहीं ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को नौ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। सीएसके फैंस को ये वीडियो इतना पसंद आया है कि उन्होंने इसे पुष्पा-3 का ट्रेलर बता दिया है।
दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दुबई से लौटने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप से जुड़ गए हैं। रविंद्र जडेजा के लिए ये टूर्नामेंट काफी शानदार रहा। भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार ट्रॉफी जीती। रविंद्र जडेजा ने खिताबी मुकाबले में विजयी चौका लगाया।
रविंद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्ले से भी कई मैचों में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पांच मैचों में 27 रन बनाए, हालांकि शुरुआती दो मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। इससे पहले जडेजा 2024 टी20 विश्वकप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
रविंद्र जडेजा जल्द ही आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 मार्च को होने वाले मुकाबले के साथ करेगी।